सुल्तानपुर: ये तस्वीर सीआरओ को मेमोरेंडम देते आम आदमी के पदाधिकारियों की है। सुल्तानपुर में आगामी निकाय चुनावों में मतदाता सूची को दुरुस्त करने में लगे कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आम आदमी पार्टी का आज एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।युवाओं के वोट कटने की संभावनाकार्यालय में मौजूद सीआरओ को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए लगे बीएलओ नगर क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में न तो घर घर पहुंच रहे हैं और न ही पोलिंग बूथों पर बैठ रहे हैं। मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन की ओर से BLO के नामों की जारी सूची में बहुत से BLO का मोबाइल नम्बर अंकित भी नहीं है जिससे जनता का उन कर्मियों से सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों के नदारत रहने से नगर क्षेत्र में निवास करने वाले 18 साल के ऊपर के बहुत से युवाओं का वोट करने से वंचित हो जाने की प्रबल संभावना है।इन वार्डों में बरती जा रही लापरवाहीजानकारी मिली है कि ड्यूटी पर लगे कर्मी सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में गभड़िया, घरहा, नबीपुर, घासीगंज, घोसियाना, दरियापुर, लाला का पुरवा, पलटू का पुरवा, करौंदिया, खैराबाद, राइन नगर आदि मोहल्ले और वार्डों में ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन को मामले का संज्ञान लेते हुए मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव रामबिलास तिवारी, प्रदेश सचिव शोहरत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष मकसूद अंसारी, मो सलीम आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.