
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में बलकार सिंह चीमा मेमोरियल ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक गांव दबुलिया में होगा। सुल्तानपुर लोधी से आम आदमी पार्टी प्रभारी और अर्जुन अवॉर्डी सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने में मदद करेगा। टूर्नामेंट में पूरे भारत से उच्चतम स्तर की पुरुष और महिला वर्ग की 8-8 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीमों को 2-2 लाख रुपये, उपविजेता टीमों को 1.5 लाख रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 1-1 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।

Comments are closed.