अमृतसर: मृतक की फाइल फोटो।पंजाब के अमृतसर शहर में एक लड़के से तंग आकर युवती ने पंखे के हुक से लटक आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले लड़की ने सुसाइड नोट में आरोपी के बारे में बताया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कर्मपुरा नवी आबादी निवासी आशू के रूप में हुई है।मृतक के पिता रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि उनकी छोटी बेटी की उम्र तकरीबन 20 साल थी। वह ब्यूटी एवेन्यू में घर पर काम करती थी और वहीं रहती थी, लेकिन पास में ही रहने वाला आशू उसे बहुत परेशान करता था। उसके साथ कई बाद आरोपी ने छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया। उनकी बेटी आशू के कारण तनाव में थी। कई बार समझाने पर भी वह नहीं माना। अंत में उसने ब्यूटी एवेन्यू में पंखे के हुक से लटक आत्महत्या कर ली।मालकिन ने लटका देखा शवरणजीत सिंह ने बताया कि ब्यूटी एवेन्यू, जहां उनकी बेटी काम करती थी, वहां की मालकिन ने उनकी बेटी को लटके देखा। जब वह घर की पहली मंजिल पर गई तो वहां कमरे में बने बाथरूम के अंदर पंखा लगाने के लिए लगे हुक से लड़की ने फंदा लगाया। जब तक उसे उतारा गया, वह मर चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को दे दिया है।

Comments are closed.