शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। वहीं फैशन के मामले में भी वो किसी से कम नही है और बात जब लक्जरी की आए तो सुहाना खान का मुकाबला करना मुश्किल है। लेटेस्ट फोटोज से तो यहीं दिख रहा है। दरअसल, सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमे वो काफी गॉर्जियस लुक में दिख रही हैं। फ्रेंड के साथ फोटो देने के अलावा वो अपने बालों को भी फ्लांट कर रही हैं। जिसे देखने के बाद लोगों की नजर उनकी हेयर क्लिप पर पड़ी और सुर्खियों में आ गई।
सुहाना खान की ड्रैस और बैग ही नहीं हेयर क्लिप भी थी लक्जरी
फोटोज में सुहाना ने ग्रे कलर की बॉडी फिटिंग ड्रेस पहनी है। जिसकी ऑफ शोल्डर नेकलाइन इसे गॉर्जियस बना रही है। जिसके साथ मैचिंग हैंड बैग भी काफी कीमती है। लेकिन ड्रैस और बैग को छोड़िए। फोटो में दिख रहे ब्लैक कलर के हेयर क्लिप के बारे में जान लीजिए। दरअसल, ये हेयरक्लिप लक्जरी ब्रांड प्राडा (Prada)का है।
हेयरक्लिप की कीमत है खास
फोटो में अपनी हेयरक्लिप को फ्लांट कर रहीं सुहाना की ये लक्जरी ब्रांड प्राडा की इस हेयरक्लिप की कीमत है 48,561 रुपये। जिसे सुनकर हैरान होना लाजिमी है। हालांकि काफी सारे लोग सुहाना को इस ओरिजनल लेदर से बनी क्लिप लगाने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

Comments are closed.