सेंट्रल नोएडा में सस्ता फ्लैट बेचेगा अथॉरिटी, प्राइवेट डेवलपर्स से आधी से कम होगी कीमत, पढ़ें पूरा ब्योरा
दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमत में आग लगी हुई है। इसके चलते बहुत सारे लोग चाह कर भी अपना घर खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर नोएडा की बात करें तो 1 करोड़ से कम कीमत में प्रॉपर्टी मिलना मुश्किल है। हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर आई है। नोएडा अथॉरिटी नोएडा के बीचो-बीच सस्ते फ्लैट बनाकर बेचने की तैयारी में है। सबसे अच्छी बात यह है कि फ्लैट की कीमत प्राइवेट डेवलपलर्स के मुकाबले आधी से कम हो सकती है। हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा के सेक्टर-27 में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने जा रहा है। अथॉरिटी की ओर से यहां पर 700 से अधिक फ्लैट बनाए जाएंगे।
ड्रॉ के माध्यम से मिलेगी फ्लैट की चाबी
नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनाए जाने वाले फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। ऐसा कर धांधली रोकने में मदद मिलेगी। दी गई जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों के लिए सेक्टर-27 में 200 फ्लैट बनाए थे। अब ये फ्लैट 35 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए जर्जर हो चुके हैं। अथॉरिटी इस फ्लैट को तोड़कर यहां पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाएगा। सेक्टर-27 में इस फ्लैट को तोड़ने से अथॉरिटी के पास 17 हजार वर्ग मीटर का एरिया मिलेगा। इस पर 10 मंजिला टावर बनाने की तैयारी है।
कीमत कितनी होने की उम्मीद
नोएडा अथॉरिटी फ्लैट की कीमत कम रखने के लिए साइज छोटा बनाने की योजना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल नोएडा में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में फ्लैट का साइट 800 वर्ग फीट होगा। यानी 2बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे जिसमें दो बेडरूम, एक ड्राइंग कम डाइनिंग रूम, किचन और दो बाथरूम हो सकते हैं। कीमत की बात करें तो फ्लैट की कीमत करीब 45 लाख रुपये हो सकती है। यानी प्राइवेट डेवलपर्स के मुकाबले आधी से कम कीमत हो सकती है। अभी नोएडा में कहीं भी 1 करोड़ रुपये से कम में फ्लैट मिलना मुश्किल है। सेंट्रल नोएडा में कीमत का आकलन करना भी मुश्किल है।

Comments are closed.