लुधियाना। पंजाब के शहर लुधियाना को कोविड, डेंगू और स्वाइन फ्लू ने घेर लिया है। लगातार कोविड संक्रमण के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।वहीं डेंगू और स्वाइन फ्लू भी अपना कहर बरपाने की तैयारी में है। इन सबके बीच सेहत विभाग के अभी तक कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं है।मानसून शुरू की शुरूआात हो चुकी है लेकिन अभी तक सेहत विभाग के अधिकारियों से डेंगू प्रति लोगों को जागरूक करने और फॉगिंग आदि करवाने की शुरूआत भी नहीं की गई।निगम अधिकारी मई महीने से गली मोहल्लों में छिड़काव करने की बात करते रहे है लेकिन अभी तक सब कागजी कार्रवाई तक रह गया। बताया जा रहा है कि इस बार जून में ही कोविड के मरीज बड़ी संख्या में आने शुरू हो गए है।निगम अधिकारी 10 हजार लीटर मैलाथिआन की दवाई मंगाने की योजना बना रहे थे लेकिन अब तक सिर्फ 2200 से 2600 तक लीटर दवा लुधियाना पहुंची है जब कि इतनी बड़ी आबादी के सामने ये कुछ भी नहीं है।अभी तक शहर में लोगों के घरों से 270 लारवा डेंगू के सेहत विभाग को मिल चुके है। बताया जा रहा है यदि समय रहते सेहत विभाग और निगम के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किये तो मरीज बढ़ने की पूरी संभावना है।हाल ही में डेंगू के 3 मरीजों की सेहत विभाग पुष्टि कर चुका है। इसी के साथ स्वाइन फ्लू के अब तक 3 मरीज और 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है।कोविड संक्रमित 2 लोगों की मौत, 23 नये पाजिटिवअभी तक लुधियाना में 144 मरीज कोविड के एक्टिव चल रहे है। वहीं फरवरी से अब तक दो लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है। मरने वाले लुधियाना निवासी है। मरने वाला कलसां का रहने वाला है और दूसरी महिला शेरपुर कलां निवासी है।लुधियाना में अब तक 2288 मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है। आज जो 23 मरीज नये संक्रमित मिले है उनमे से 18 मरीज लुधियाना और 5 अन्य जिलों से संबंधित हैं। लुधियाना के अब तक 110207 मरीजों में से 107762 स्वस्थ हो चुके हैं। 144 एक्टिव केसेस में से 141 होम आइसोलेशन में और 3 प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है।

Comments are closed.