सैनिक कॉलोनी के लोगों ने चीफ इंजीनियर से मांगा पानी, मिला जवाब, यह कोई शिकायत केंद्र नहीं, ट्वीटर पर खोला मोर्चा
फरीदाबाद: खूब ट्रोल हो रहा निगम और अधिकारी, सीएम को टैग कर लोग कर रहे मांग,सरकार को एमसीएफ बंद कर देना चाहिए।बेलगाम हो चुके नगर निगम के अधिकारी शहरवासियों की समस्या का समाधान करने के बजाय ज्ञान बांटने लगे हैं। ताजा मामला सैनिक कॉलोनी का है। यहां के लाेग पानी की समस्या से परेशान होकर चीफ इंजीनियर से गुहार लगाई थी। आरोप है कि चीफ इंजीनियर ने समस्या का समाधान करने के बजाय जवाब दिया कि यह कोई शिकायत केंद्र नहीं है। लोगों का कहना है कि एक्सईएन, एसडीओ और जेई फोन तक नहीं उठाते। ऐसे में आम जनता कहां जाए। नाराज लोगों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ ट्वीटर पर मोर्चा खोल दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल, डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज को टैग कर निगम को बंद करने की मांग कर रहे हैं।बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर स्थानीयवासी कन्हैया गर्ग ने निगम अधिकारियों से मुलाकात की थी। उनका आरोप है कि चीफ इंजीनियर समस्या का समाधान करने के बजाय उल्टे उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। कन्हैया गर्ग ने कॉलोनी के लोगों को इस बात की जानकारी दी और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।नगर निगम मुख्यालय की फाइल फोटोएमसीएफ को बंद कर देना चाहिएकन्हैया गर्ग के ग्रुप से जुड़े बृजेश कुमार सिंह, सुशांत बूटा, चंचल कालरा, दीनदयाल आहूजा, मंजीत यादव, गौरव, किशन वशिष्ठ समेत करीब 50 से अधिक लोग रि-ट्वीट कर नगर िनगम को ट्रोल करते हुए कहा कि सरकार को एमसीएफ बंद कर देना चाहिए। क्योंकि यह विभाग नागरिकों की समस्या का समाधान नहीं कर सकता। सारे अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं।

Comments are closed.