सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार:लद्दाख में शहीद हुआ हरियाणा का जवान, सात माह की बेटी ने दी मुखाग्नि – Haryana Soldier Martyred In Ladakh, Cremated With Military Honours

शहीद रविंद्र का फाइल फोटो। धुन बजाकर सलामी देते हुए सेना के जवान। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भारतीय सेना की 11 बटालियन में लेह लद्दाख में तैनात कांस्टेबल रविंद्र की सर्च अभियान के दौरान खराब मौसम के कारण तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान वह शहीद हो गए। शनिवार को शहीद जवान का शव पैतृक गांव बिठला पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। काफी देर तक भारत माता के जयघोष गूंजते रहे।
परिजनों के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया। परिवार के सदस्य भी वहां पहुंचे लेकिन उपचार के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। शनिवार शाम को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव बिठला में पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
भारतीय सेना के जवानों व हरियाणा पुलिस के जवानों ने उल्टे हथियार कर मातमी धुन बजाकर जाकर उन्हें सलामी दी। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में गांव और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी पहुंचे। पूरा क्षेत्र भारत माता के जयघोष से गुुंजायमान हो गया था।
परिजनों ने बताया कि 23 साल के रविंद्र भारतीय सेना में 7 वर्षों से कार्यरत थे। वे अपने पीछे अपनी माँ, पत्नी स्वीटी व सात माह की बेटी तनिशा व दो शादीशुदा बहनों को छोड़ गए हैं। उनके पिता चंद्रभान व भाई नवनीत का पहले ही निधन हो चुका है। तीन साल पहले ही उनकी शादी स्वीटी से हुई थी। वे गांव के चर्चित पहलवान रहे हैं और खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुए थे।
बेटी तनिशा ने दी फौजी पिता को मुखाग्नि
बेटे का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने पर मां सुमित्रा की आंखें भी बेटे के शोक में नम थी। भारतीय सेना की गाड़ी से जब तिरंगे में लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिठला में पहुंचा तो ग्रामीण भारत माता की जय, रविंद्र पहलवान अमर रहे के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया । हरियाणा पुलिस व भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया और शोक संवेदना व्यक्त हर्ष नी। सात माह की बेटी तनिशा ने अपने फौजी पिता को मुखाग्नि दी।
जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
रविंद्र पहलवान के अंतिम संस्कार में सांसद अरविंद शर्मा, झज्जर विधायक गीता भुक्कल, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, एसीपी राजवीर जाखड़, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, जिला परिषद संजय मुंडाहेडा, सोनू मातनहेल, एसआई रामपाल, महावीर पटवारी ने भी श्रद्धांजलि दी। सांसद व विधायक ने दोनों ने ही सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव परिजनों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.