सैयारा फिल्म के हीरो बाप है टीवी का धाकड़ एक्टर, एकता कपूर से सीधे ले चुके हैं पंगा, नेटफ्लिक्स पर दे चुके हैं धांसू सीरीज

वरुण बडोला
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बीते 9 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही है। अब तक फिल्म ने 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी ट्रेंड कर रही है। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है और सिनेमाघरों से लोगों के मजेदार रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म की लीड स्टारकास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गए हैं। लेकिन सैयारा के हीरो के बाप का रोल निभाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। वरुण बडोला टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर हैं अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। इतना ही नहीं अपनी बेवाकी और सिनेमा की दुनिया के लिए प्यार भी खुलकर जाहिर करते रहते हैं। बीते दिनों वरुण बडोला ने सीधे टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर से भी पंगा ले लिया था। वरुण बडोला ने एकता कपूर को टीवी के कंटेंट को खोखला और कलात्म पक्ष का गला घोटने का भी आरोप लगाया था।
कौन हैं सैयारा हीरो का ऑनस्क्रीन बाप?
फिल्म सैयारा में हीरो बने अहान पांडे ने कृष कपूर नाम के एक सिंगर का रोल प्ले किया है। कृष कपूर के पापा का किरदार निभाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वरुण बडोला टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर हैं और कई ओटीटी सीरीज में भी कमाल के किरदार निभा चुके हैं। इतना ही नहीं वरुण बडोला ने नेटफ्लिक्स पर एक धमाकेदार सीरीज भी दी है। इस सीरीज का नाम है ‘ये काली काली आंखें’ और वरुण ने इस सीरीज को को-डायरेक्ट किया था। इस सीरीज में एक दमदार किरदार भी वरुण ने प्ले किया था। वैसे तो वरुण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। साल 1994 में आए सीरियल ‘बनेगी अपनी बात’ से करियर की शुरुआत करने वाले वरुण ने ‘सुराग’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कुटुंब’, ‘कोशिश’ जैसे सीरियल्स में दमदार किरदार से अपनी जगह बनाई। इसके बाद वरुण ने कई फिल्मों में काम किया। साल 2003 में आई फिल्म ‘हासिल’ में भी वरुण नजर आए थे।
2 दर्जन से ज्यादा सीरियल्स में किया काम
बता दें कि वरुण ने अपने करियर में 2 दर्जन से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी अहम किरदारों को प्ले करते रहे। वरुण इन दिनों फिल्मों के साथ ओटीटी सीरीज में भी नजर आते रहते हैं। बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ में दमदार रोल निभाकर वाहवाही बटोर चुके हैं। वरुण बडोला ने हाल ही में सैयारा में कमाल का काम किया और खूब तारीफें बटोरीं।
एकता कपूर से सीधे ले चुके हैं पंगा
बता दें कि वरुण बडोला दमदार एक्टर के साथ खरा बोलने के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिनों एकता कपूर से भी सीधा पंगा ले चुके हैं। इतना ही नहीं वरुण बडोला ने एकता कपूर और उन दूसरे प्रोड्यूसर्स पर भी हमला बोला था जिन्होंने पैसे के लिए टीवी के कंटेंट की दुनिया का हुलिया बिगाड़ दिया है। वरुण बडोला ने कहा था कि लोग जब सीरीयिल्स में केवल पैसे के पीछे भागने लगते हैं तो इसके पीछे की क्रिएटिविटी और फिल्मी इंस्टिंक्ट्स कम हो जाते हैं।
