हाजिर बाजारों में सोने की ऊंची कीमतें शॉर्ट-टर्म में इसकी डिमांड को प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादियों के सीजन की खरीदारी से मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना रहेगा। इस समय सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है। मंगलवार को मुंबई के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,01,350 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव ₹92,900 प्रति 10 ग्राम था।
शादियों के सीजन में अच्छी डिमांड की उम्मीद
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष राजेश रोकड़े ने कहा कि सोने की कीमतों में अचानक वृद्धि से डिमांड पर कुछ असर पड़ सकता है, लेकिन यह प्रभाव अस्थायी होगा। उन्होंने कहा कि बाजार में पॉजिटिव माहौल है और आने वाली अक्षय तृतीया और शादी के सीजन में अच्छी डिमांड की उम्मीद है। उन्होंने 2023 और 2024 के आयात आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2024 में सोने की कीमतें 25-30% अधिक होने के बावजूद 2023 के 741 टन के मुकाबले 802 टन सोना आयात किया गया, जो मजबूत मांग को दर्शाता है।
और बढ़ सकती हैं कीमतें
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने बाजार को पॉजिटिव बताते हुए कहा कि भविष्य में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। उन्होंने माना कि लगातार बढ़ती कीमतों के कारण वॉल्यूम के स्तर पर कुछ दबाव है, लेकिन कस्टमर सेंटीमेंट सकारात्मक है, जो उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।
कितना पड़ेगा असर?
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि जीएसटी सहित सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम को पार करने से मांग में 10-15% की कमी आ सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया और शादी के मौसम के कारण उपभोक्ताओं की सकारात्मक भावना से इस प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और आगे भी बढ़ने की संभावना है।
