सोने की कीमत एक बार फिर 99 हजार के पार निकल गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है। सोमवार को यह दर ₹98,570 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹500 की तेजी के साथ ₹98,600 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में चांदी 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां मंगलवार को हाजिर सोना 11.42 डॉलर या 0.34% गिरकर 3,325.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।
इस कारण सोने के दाम में तेजी लौटी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि व्यापार युद्ध की आशंका के चलते निवेशकों का रुख फिर से सोने की ओर मुड़ गया है। उन्होंने कहा कि सोने ने मंगलवार को सोमवार के नुकसान की भरपाई की और मज़बूती दिखाई। इसकी वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की योजना है। गांधी के मुताबिक, यह फैसला ट्रंप की व्यापार नीतियों में सुधार की एक बड़ी पहल का हिस्सा है, जिसने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है। ऐसे माहौल में सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बनकर उभरा है।
डॉलर कमजोर होने का भी असर
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशकों की नजर इस समय अमेरिका में चल रही व्यापार वार्ताओं, फेडरल रिजर्व की आगामी टिप्पणी और नए मुद्रास्फीति आंकड़ों पर टिकी है। उन्होंने कहा कि यही कारक यह तय करेंगे कि सोने की कीमतें आने वाले समय में किस दिशा में बढ़ेंगी। वहीं, एंजेल वन के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक (जिंस और मुद्राएं) तेजस शिग्रेकर का कहना है कि सोना अभी भी एक अहम हेज संपत्ति बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जून से डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे वैश्विक स्तर पर सोने की मांग बढ़ी है, खासकर भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में। शिग्रेकर ने यह भी बताया कि कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार खरीदारी, और ETF निवेश में अस्थायी विराम के बाद फिर से बहाली ने दीर्घकालिक मांग को मज़बूत किया है। इसके साथ ही, आभूषण बाजारों में हाजिर मांग भी बनी हुई है, जो कीमतों को सहारा दे रही है।
वायदा बाजार में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव मंगलवार को 130 रुपये की गिरावट के साथ 97,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का भाव 130 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 12,587 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया।

Comments are closed.