सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही एलन मस्क की यह मजेदार पोस्ट, जानिए किसे मंगल पर भेजने की हो रही बात
सोशल मीडिया पर एलन मस्क सबसे ज़्यादा चर्चा में रहते हैं क्योंकि वह टेस्ला के सीईओ हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते हैं। अपनी अनोखी पोस्ट के चलते वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हुआ, जिसमें लिखा है “Send Musk to Mars” यानी इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि एलन मस्क को मंगल ग्रह पर भेजो। यह पोस्ट टेस्ला के एक विरोध प्रदर्शन को लेकर देखा गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इसे ज़्यादा चर्चा मिली। यह पोस्ट सोशल मीडिया यूज़र “डॉग डिजाइनर” द्वारा शेयर की गई थी।
इस पोस्ट पर एलन मस्क की ओर से शानदार जवाब दिया गया। उनका यह जवाब लोगों को बहुत पसंद आया। उन्होंने अनोखे अंदाज़ में इस यूज़र को जवाब दिया। जानिए आखिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह पोस्ट कौन सी है।
जानिए एलन मस्क ने क्या जवाब दिया
दरअसल, सोशल मीडिया पर डॉग डिजाइनर ने एक मजेदार अंदाज़ में सवाल किया। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “आख़िर ये लोग किससे कह रहे हैं मस्क को मंगल भेजने को? जिस इंसान को भेजना है, वही तो मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट बना रहा है।” इस पर खुद एलन मस्क ने भी मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने मात्र छह शब्दों में इसका जवाब दिया “I’m trying, I’m trying” यानी “मैं कोशिश कर रहा हूं, मैं कोशिश कर रहा हूं।” जैसे ही मस्क ने यह कमेंट किया, यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। हालांकि, लोग इसे सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि मोटिवेशन के तौर पर भी देख रहे हैं।
ट्रेंड को कर रहे एलन मस्क फॉलो
बता दें कि एलन मस्क ने इस मजेदार ट्रेंड को आगे भी बढ़ाया। उन्होंने हाल ही में अपने बेटे “X” के साथ एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को एक शर्ट पहनाई हुई है, जिस पर “Occupy Mars” लिखा हुआ है। हाल ही में पूरी दुनिया आर्ट स्टाइल की दीवानी हो गई थी। इस ट्रेंड को एलन मस्क ने भी आगे बढ़ाया। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए यह संदेश भी दिया कि “मंगल ग्रह पर कब्ज़ा करो।” बता दें कि सोशल मीडिया यूज़र डॉग डिजाइनर द्वारा एलन मस्क को लेकर आए दिन पोस्ट की जाती हैं। दरअसल, एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि 2026 के आखिर तक उनका स्पेस रॉकेट स्टारशिप, टेस्ला के Optimus Humanoid Robot को लेकर मंगल ग्रह पर पहुंचेगा

Comments are closed.