5 Best Organic Toners: नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहती हैं, तो इन ऑर्गेनिक फेस टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लें. आपके खोए हुए निखार को वापस लाने के लिए ये फेस टोनर काफी इफेक्टिव होते हैं. ये फेस टोनर आपकी स्किन को यंग बनाते हैं साथ ही दाग-धब्बे और झाइयां खत्म कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किन का टेक्सचर स्मूद और चमकदार हो जाता है. सभी स्किन टाइप पर बराबर कारगर है और कुछ ही दिनों में आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. ये टोनर स्किन पोर्स को टाइट करने के साथ ही स्किन को इंस्टैंटली हाईड्रेट करते हैं और पीएच को भी बैलेंस करते हैं. इन्हें रेगुलर यूज करने से चेहरे पर निखार आने लगता है. नॉन स्टकी फेस टोनर चेहरे को मॉइश्चर और न्यूट्रिएंट देते हैं. इन्हें लगाने से स्किन को रिएक्शन न हो, इसके लिए टोनर को ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है. स्किन डैमेज को ठीक करने के लिए भी ये काफी असरदार हैं. अगर आपकी स्किन पर बड़े पोर्स दिख रहे हों तो इनका इस्तेमाल करना ज्यादा जरुरी हो जाता है.
5 Best Organic Toners से स्किन बनेगी हेल्दी और हाईड्रेट
ये Toner For Face पोर्स को छोटा करते हैं, क्योंकि इनके बड़े होने से चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल आ जाता है, जिससे पिंपल्स होने की संभावना बन जाती है. इन टोनर का रेगुलर इस्तेमाल करके स्किन प्रॉब्लम फ्री और ग्लोइंग नजर आती है. फेस टोनर आपके मॉइश्चराइजर को लॉक कर देता है, जिससे आपकी त्वचा का टैक्सचर अच्छा लगता है. बता दें कि अगर त्वचा का पीएच ज्यादा या कम हो तो चेहरे पर मुहांसे निकल सकते हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप उसके पीएच लेवल को बैलेंस करके रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल आपकी त्वचा की क्वालिटी बनी रहती है.
1. Organic Harvest Brightening Face Toner
आपका चेहरा कभी-कभी दाग-धब्बे, जिद्दी दाग, मुंहासे से घिरा हुआ है, जिससे स्किन बूढ़ी और रूखी दिखाई देती है. ऐसे में ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन सी टोनर स्किन को चमकदार बनाने के लिए सबसे अच्छा स्किन टोनर साबित हो सकता है. टोनर स्किन में डीप जाकर अनइवन स्किन टोन और फाइन लाइन्स को ठीक करता है.
यह मुंहासे वाली स्किम के लिए भी एक अच्छा Facial Toner है क्योंकि यह दाग-धब्बों को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है. एंटी-पिग्मेंटेशन टोनर काकाडू प्लम, अकाई बेरी और चावल के पानी के साथ बना है. Organic Harvest Toner Price: Rs445
2. Precious and Natures Organic Damask Rose Water
ऑर्गेनिक रोज़ वाटर स्किन में जल्दी से अवशोषित हो जाता है. यह प्रकृति में पाए जाने वाले चुनिंदा अवयवों का उपयोग करके बनाया गया है. इसे गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया गया है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है. टोनर मुंहासों से लड़ने में मदद करता है और स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है.
Best Face Toner सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है साथ ही पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बेस्ट है. पैराबेन, सल्फेट नहीं है और यह पूरी तरह से अल्कोहल-फ्री है. Precious and Natures Toner Price: Rs495
3. Pratha Vitamin C Anti Pigmentation Facial Toner
खुले रोमछिद्रों को कसने और निखारने के लिए विटामिन सी फॉर्मूलेशन वाला ऑर्गेनिक फेस टोनर एक प्राकृतिक एंटी-एजिंग एजेंट है, जो त्वचा की टोन को समान करता है. इन टोनर का रेगुलर इस्तेमाल करके स्किन प्रॉब्लम फ्री और ग्लोइंग नजर आती है.
Toner For Face का इस्तेमाल करना काफी आसान है. बता दें कि, साफ चेहरे और गर्दन पर, 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें, आँखें बंद रखें और होंठ सिकोड़ें या एक साफ कॉटन बॉल या पैड को टोनर में भिगोएँ और धीरे से चेहरे और गर्दन को पोंछें. इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें. Pratha Toner Price: Rs290
4. Biotique Advanced Organics Face Toner
एडवांस्ड ऑर्गेनिक्स टी ट्री स्किन क्लीयरिंग मैटिफाइंग फेशियल टोनर सभी टाइप की स्किन के लिए एकदम बेहतर है. इसे लगाने से स्किन को रिएक्शन न हो, इसके लिए जरूरी है कि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है. इसे महिला या पुरुष, कोई भी यूज कर सकता है. टोनर पोर्स को टाइट करता है, ऑयली ऐक्ने प्रोन स्किन को इंस्टैंटली हाईड्रेट करता है और पीएच बैलेंस करता है.
बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे आप दिन में दो बार अप्लाई कर सकती हैं. स्किन डैमेज को ठीक करने के लिए भी Facial Toner काफी असरदार है. Biotique Advanced Toner Price: Rs143
5. MITVANA Neem Toner
नीम टोनर एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने, पोर्स को खोलने और स्किन को चमकदार और कसा हुआ बनाए रखने में मदद करता है. यह सभी प्रकार की त्वचा पर काम करता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के संक्रमण को दूर रखने में मदद करते हैं.
इस Best Face Toner में मुंहासों के निशान और पिगमेंटेशन को हल्का करने का गुण भी होता है. इसमें कई अन्य टोनर की तरह अल्कोहल नहीं होता है और इसलिए यह त्वचा को रूखा नहीं बनाता है जो लंबे समय में इसे नुकसान पहुंचा सकता है. MITVANA Toner Price: Rs225
5 Best Organic Toners में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.