पानीपत: पीड़ित शिक्षिका सुरेश रानी।हरियाणा के पानीपत शहर के तहसील कैम्प स्थित भाई लालो गुरुद्वारा के सामने दिनदहाड़े एक शिक्षिका की चेन झपट ली। सफेद अपाचे बाइक सवार 3 झपटमारों ने स्कूटी सवार शिक्षिका के गले में डली चेन पर पीछे से झपटा मारा। तत्काल आभास होते ही शिक्षिका ने आगे की ओर से अपनी चेन पकड़ ली।जिस दौरान आधी चेन स्नेचर ले भागे और आधी चेन शिक्षिका के हाथ में रह गई। मामले की शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिक्षका के बयानों के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।आधी टूटी चेन को दिखाते शिक्षिका के पति ईश्वर सिंह जागलान।बदमाशों ने धक्का देकर गिराया नीचेपुलिस को दी शिकायत में तहसील कैंप ग्रीन पार्क की रहने वाली सुरेश रानी ने बताया कि वह आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स HOD है। रोजाना की तरह वह गुरुवार दोपहर को भी साथी शिक्षिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर की ओर जा रही थी।जब वह गंदे नाले की पुलिया पर गुरुद्वारे के सामने पहुंची तो अचानक उसकी गर्दन पर झटका लगा, इस झटके से उसे स्नैचिंग का आभास हुआ तो उसने तुरंत अपने गले की चेन हाथ में पकड़ ली। इसके बाद स्नैचरों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।खींचतान के दौरान शिक्षिका की गर्दन पर पड़े निशान।इस खींचतान के बीच करीब 6 इंच चेन का टुकड़ा स्नेचर ले गए। जबकि बाकी चेन शिक्षिका के हाथ में ही रह गई। नीचे गिरने पर उनके बाजू पर गंभीर चोट आई है। वही पुलिस के सीआईए 1 व 3 टीम समेत तहसील कैंप थाना पुलिस स्नेचरों की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Comments are closed.