स्टॉक मार्केट में लौटी तूफानी तेजी, आखिर लंबी छुट्टी के बीच में ऐसा क्या हुआ? जानें वो सबकुछ जो आपको जानना चाहिए
Share Market Live: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार के बाद आज बाजार खुला है। शनिवार, रविवार को अवकाश और सोमवार को अंबेडकर जयंती के कारण बाजार तीन दिन तक बंद रहे थे। हालांकि, आज बाजार की बंपर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 1500 अंक और एनएसई निफ्टी 450 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार का मूड माहौल बिल्कुल बदला हुआ है। आखिर इन तीन दिन की छुट्टी के बीच में ऐसा क्या हुआ कि बाजार में ऐसी बेहतरीन तेजी लौटी है। आइए आपको बताते हैं स्टॉक मार्केट में चौतरफा खरीदारी लौटने की क्या है वजह?
छुट्टी में आई कई राहत की खबर
भारतीय बाजार में तेजी लौटने के पीछे अमेरिका से आने वाली अच्छी खबर है। अमेरिकी राष्टपति ने सप्ताहांत, प्रस्तावित टैरिफ से स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को बाहर रखने का फैसला किया। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से यह खबर आई कि ट्रंप ऑटो कंपनियों को भी राहत देंगे। इससे पहले ट्रंप ने चीन को छोड़कर दुनियाभर के देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों तक टालने का फैसला किया था। इससे संकेत मिले की ट्रंप अपनी टैरिफ नीति पर सॉफ्ट हो रहे हैं। इस खबर के बाद अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में कल तेजी देखी गई। हालांकि, भारतीया शेयर बाजार अंबेडकर जयंती के कारण बंद थे। इसलिए आज इसका असर भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। भारतीय बाजार में शानदार तेजी लौटी है।
क्यों चढ़ा बाजार?
शेयर बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में ट्रेड वॉर कम होने की आशंका से भी निचले स्तर से खरीदारी लौटी है। इसके चलते मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा आज मार्च महीने के महंगाई का आंकड़ा आने वाला है। महंगाई आरबीआई के लक्ष्य 4% से नीचे रहने की उम्मीद है। यानी एक बार और रेपो रेट कट की उम्मीद बढ़ जाएगी। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद तमाम बैंकों ने कर्ज सस्ता किया है। इससे भी बाजार को बूस्ट मिला है। कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। इस तिमाही में बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है। इस उम्मीम में भी बाजार में तेजी लौटी है।
ग्लोबल मार्केट से भी मिला सपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ राहत की घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त तेजी लौटी है। सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी में शानदार तेजी लौटी। वहीं, एशियाई बाजारों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स और हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में खरीदारी लौटने से भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला है। इसका भी फायदा घरेलू बाजार को मिल रहा है।
