स्लाई लार्क अपार्टमेंट लांडरा रोड़ खरड़ में बिल्डर के दफ्तर का घेराव
खरड़ 20 जून चरणजीत सिंह
बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया न करवाने और सांझी जगह का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए स्लाई लार्क अपार्टमेंट लांडरा रोड़ खरड़ के निवासियों ने बिल्डर के दफ्तर के आगे रोष धरना दिया और आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को खरीदते समय 2011 में इसे पूरा करने का वादा किया था, परंतु प्रोजेक्ट अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है।
लोग किराया तथा बैंक की किस्तें दे चुके हैं।
बिल्डर द्वारा अधूरे प्रोजेक्ट में फ्लैट दिए गए हैं और अपने वादे से पीछे हटते हुए अधूरी सुविधाएं दी गई है।
लोगों ने बताया कि जब भी उन्होने बिल्डर से बात करनी चाही तो बिल्डर ने हर बार आश्वासन देेते हुये 11 साल निकाल दिये। उन्होने बताया कि यहां के निवासी नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो गये है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र की सड़कों को बहुत बुरा हाल है, लिफटें हमेशा खराब रहती हैं।
इसके अलावा लिफट न होने के कारण बजुर्गो को छठी व सातवीं मंजिल तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर लोगो ने आरोप लगाते हुये कहा कि बिल्डर द्वारा सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के उल्ट मैंटीनेस के भी पैसे मांगे जा रहे है जिस कारण भी यहां के निवासी परेशान हैं। रोष धरने के दौरान बिल्डर ने मौके पर न पहुंच कर अपने दो अन्य साथियों को मौके पर भेज दिया जिन्होनें लोगो को धमकियां दी।
इस सारे मामले सबंधी बिल्डर तथा डायरैक्टर के साथ बात करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नही हो सका।
इस अवसर पर मनजीत कौर संधू, सिमरदीप, परमजीत कौर, प्रभजोत कौर ढिल्लों, गुरचरण सिंह सेठी, मुनीष नंदा तथा विशाल थापर आदि उपस्थित थे।
इस सबंधी जब अमरीक सिंह बिल्डर से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि लोगों से किसी भी तरह की मैंटीनेस नही मांगी जा रही है और अधूरे कार्यो को पूरा करवाया जा रहा है।
अमरीक सिंह बिल्डर ने कहा कि विकास कार्यो को पूरा करने में कुछ समय लगता है जिस सबंधी समय समय पर लोगों को बता दिया जाता है और लैटर पैड पर लिख कर भी दिया गया है परंतु लोग मानने की बजाये जल्दी काम करवाने पर अड़े हुये है। उन्होने बताया कि लिफटें भी लग गई है और सड़को की रिपेयर भी हो रही है।
अमरीक सिंह बिल्डर ने आगे कहा कि उनकी कोई घरेलू समस्था थी जिस कारण काम में कुछ देरी हुई है परंतु काम हो रहे हैं।
लेकिन वहां पर मौजूद ग्राहक अमरीक सिंह बिल्डर से असंतुष्ट नज़र आये।

Comments are closed.