राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (राना) के अध्यक्ष जोधपुर के मूल निवासी प्रेम भंडारी ने आज न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर अवधेशानंद गिरी का स्वागत किया।टाइम्स स्क्वायर पर मनाए जाने वाले योगा डे का इस बार जूना अखाड़ा हरिद्वार के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी नेतृत्व करेंगे। इस सिलसिले में गिरी न्यूयॉर्क पहुंचे। इंडियन कौंसूलेट न्यूयॉर्क ने अवधेशानंद गिरी को बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया इस पर वह न्यूयॉर्क आए। समारोह को लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास व प्रवासी भारतीय तैयारी में जुट गए है। अमरीका में 2015 से योग डे मनाया जा रहा है। न्यूयॉर्क के साथ अमरीका के थॉस्टन, ह्यूस्टन, अटलांटा, लॉस एंजिल, सेनफ्रांसिस्को आदि में कार्यक्रम होगे।राना अध्यक्ष भंडारी ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है। भंडारी ने बताया कि एक हफ्ते के कार्यक्रम में स्वामी न्यूयोर्क के लॉन्ग आइलैंड और न्यूजर्सी में प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करेंगे।

Comments are closed.