Numerology Horoscope : अंक ज्योतिष में अंकों का बड़ा महत्व है। किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख के जरिए उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों का अनुमान लगाया जा सकता है।जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं और राशियों की तरह ही हर मूलांक का संबंध भी किसी न किसी ग्रह से होता है। किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे ही आपका मूंलाक कहा जाएगा। वहीं, जब आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे भाग्यांक कहा जाएगा। उदाहरण के लिए 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4(4+0=1+3=2+2=4) होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने के 4, 13,22 और 31 तारीख को जन्मे लोग स्वार्थी, जिद्दी और अहंकारी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 4 वालों के बारे में कुछ खास बातें…
बर्थ डेट 4 : अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 4 तारीख को होता है। वह करियर में जल्द से जल्द बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं। अपने फायदे के अलावा दूसरों पहलूओं पर ज्यादा विचार नहीं करते हैं। ये लोग फायदे और नुकसान देखने के बाद ही दोस्त और रिश्ते बनाते हैं। इसलिए इस बर्थडेट के जातक काफी स्वार्थी माने जाते हैं। इन्हें मेहनत और लगन से सफलता मिल जाती है, लेकिन अहंकार और लालच से दूर रहकर यह अपने लाइफ को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करने से पीछे न हटें, लेकिन दूसरों की खुशियों का भी ख्याल रखें।
बर्थ डेट 13 : मान्यता है कि किसी भी महीने की 13 तारीख को जन्मे लोग भी जिद्दी और अहंकारी स्वभाव के होते हैं। यह जीवन में बड़ी उपलब्धियां और सफलता हासिल करने के लिए कई बार दूसरों की भावनाओं को आहत कर देते हैं और यह अपनी गलतियों के बारे में ज्यादा विचार भी नहीं करते हैं। इनमें फेमस होने की बहुत चाहत रहती है। इन्हें काम में रोक-टोक बिल्कुल पसंद नहीं होता है। इनकी लीडरशिप क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और यह लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन होते हैं।
बर्थडेट 22 : कहा जाता है कि किसी भी माह के 22 तारीख को जन्मे लोग मेहनत और लगन के दम पर करियर में अपार सफलता हासिल करते हैं। यह अपने करियर गोल्स को लेकर काफी महत्वकांक्षी भी होते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में मनचाही सफलता अर्जित करते हैं, लेकिन जीत हासिल करने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं। जिससे कई बार यह जिद्दी और स्वार्थी भी बन जाते हैं।
बर्थ डेट 31 : अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 31 तारीख को जन्मे लोगों को अपना मतलब निकालना बहुत अच्छी तरह से आता है। यह दूसरों को इंप्रेस करने में माहिर होते हैं। यह हर परिस्थिति में सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और दूसरों की फीलिंग्स को नजरअंदाज कर सकते हैं। कई बार इन्हें दूसरों के सुख-दुख से ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है। अपने इसी स्वभाव के कारण ये रिश्ते बनाने में काफी पीछे रह जाते हैं और इनकी भाई-बहनों से भी अच्छी नहीं बनती है। हालांकि, इनकी लीडरशिप क्वालिटी शानदार होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.