डूंगरपुर: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को 33 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिले हैं। इनमें 1 प्रोफेसर समेत 32 असिस्टेंट प्रोफेसर है।डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को 33 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिले हैं। इनमें 1 प्रोफेसर समेत 32 असिस्टेंट प्रोफेसर है। इससे डूंगरपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी और मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा।राजमेस की और से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 300 डॉक्टरों की नई नियुक्ति की गई है। इसमें डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज को 33 डॉक्टर मिले हैं। ये सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के आने से डूंगरपुर में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। वहीं, मरीजों को भी समय पर इलाज मिलेगा, जिससे मरीज जल्दी ठीक होकर घर जा सकेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश पुकार ने बताया की नए डॉक्टरों के आने से लोगों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।राजमेस की और से 33 में से 1 प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है। डेंटल में प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र सिंह को डूंगरपुर नियुक्ति दी है। इसके अलावा 32 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जिन्हें अलग अलग 14 डिपार्टमेंट में नियुक्ति दी गई है। राजमेस की और से सभी डॉक्टर को 15 दिन में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उनकी नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।किस डिपार्टमेंट के कितने असिस्टेंट प्रोफेसर-एनाटॉमी: डॉ. सौरभ जैन-फिजियोलॉजी : डॉ. निलय देवेंद्र भाई पंड्या, डॉ. बरंडा बृजेश कुमार-बायोकेमेस्ट्री : डॉ. शेफाली मेहता-माइक्रो बायोलॉजी : डॉ. रूबी नाज, डॉ. अरविंद कुमार-मनोरोग : डॉ. अजिताभ सोनी-जनरल सर्जरी : डॉ. उर्वशी प्रेमा, डॉ. रूपनारायण मीणा, डॉ. मनसिंह बैरवा, डॉ. महेंद्र कुमार मीणा-पीडियाट्रिक : डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. रोशनी डोडियार, डॉ. अनुज मीणा-नेत्र रोग : डॉ. विक्रम सिंह राठौड़-स्किन रोग : डॉ. अशोक कुमार-गायनिक : डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. रवि घोघरा, डॉ. आशीष प्रजापत, डॉ. सपना आसेरी-आर्थोपेडिक : डॉ. जितेंद्र कुमार आलोरिया, डॉ. विवेक कुमार बागड़िया, डॉ. मनोज मीणा, डॉ. विष्णुप्रसाद मीणा-जनरल मेडिसिन : डॉ. विजय कुमार मीणा, डॉ. राजकुमार लखीवाल-एनेस्थेटिक : डॉ. राजेंद्र कुमार सोलंकी, डॉ. घनश्याम सिंह राठौर, डॉ. खुशबू बैरवा, डॉ. ममता गोदा, डॉ. गर्विता सोलंकी, डॉ. रक्षा कुमारी बैरवा

Comments are closed.