मंडला: वनमंडल मोहगांव परियोजना में आने वाले वन परिक्षेत्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर और समनापुर मेन रोड में एक काली मादा हिरण मृत पाई गई। शव को देख कर सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओ वन सी एल झरिया, रेंजर एन के बरेया, डिप्टी रेंजर एस के यादव और अन्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। काला हिरण शेड्यूल वन का प्राणी होने के कारण शव को जिला मुख्यालय ले जाया गया। जहां काला मृत हिरन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Comments are closed.