Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Nalanda News Police Vehicle Collided With A Bike, 3 People Including A Woman Were Injured - Bihar News UP: जुलाई में यूपी में लगेंगे 35 करोड़ पौधे, लखनऊ मंडल में लगेंगे सर्वाधिक चार करोड़ पौधे Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम से मिले निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधि, बोले-सफाई और आपदा के लिए ग्रांट बढ़े Anjali Of Rajgarh Secured 9th Rank In Indian Forest Service Examination Of Union Public Service Commission - Madhya Pradesh News Rajasthan Weather Update: Be Prepared For Severe Heat, Mercury Will Rise Further In Next 48 Hours, Imd Warns - Amar Ujala Hindi News Live Himachal Pradesh Survey Report For Connecting 1003 Settlements With Roads Approved 103 Are Stuck - Amar Ujala Hindi News Live संजू सैमसन ने रचा इतिहास, IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, सुनील शेट्टी को लगा धक्का, बोले- 'उनके बिना नहीं बनेगी फिल्म' Google Search हुआ और भी ज्यादा एडवांस, नए AI फीचर्स बदल देंगे सर्च का एक्सपीरियंस International Tea Day: 21 मई के दिन ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस?

हजरत मुहम्मद की जीवनी | Biography of hazrat muhammad in hindi

हजरत मुहम्मद की जीवनी (जन्‍म, बचपन, शादी, ज्ञान की प्राप्ति, सघर्ष, हिजरत, इस्‍लाम, परिवार, शिक्षाये, मृत्‍यू) : Biography of Hazrat Muhammad in hindi ( Birth, childhood, marriage, enlightenment, struggle, Migration, islam, family, thought] death)इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक हजरत मुहम्मद साहब की जिन्‍दगी को लेकर आजकल दुनिया भर में तमाम बाते हो रही है। एक तरह जहा उनके मोहम्‍मद साहब के मानने वाले उन्‍हे अपना आखिरी पैगम्‍बर और खुदा का आखिरी संदेशवाहक मानते है। तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी है जो ये मानते है कि हजरत मुहम्मद साहब कोई पैगम्‍बर ना होकर एक आम इन्‍सान थे। आज पैगम्‍बर साहब के मानने वाले दुनिया भर में फैले हुए है और उनकी तादात करोडो में है। वही दुनिया में ऐसे लोगो की तादात भी अच्‍छी खासी है जो पैगम्‍बर साहब को ही आज दुनिया भर में फैले इस्‍लामिक आंतकवाद की वजह मानते है। जिस तरह से पिछले कुछ सालो में आतंकवाद ने दुनिया भर में अपनी जड़े मजबूत की है। उसकी वजह से इस्‍लाम को लेकर भी दुनिया भर के लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आज से तकरीबन 1500 पहले अरब के शहर मक्‍का में पैदा होने वाले हजरत पैगम्‍बर मोहम्‍मद साहब की जिन्‍दगी और उनकी शिक्षाये क्‍या थी। आज इस लेख में हम पैगम्‍बर साहब और उनकी शिक्षाओ के बारे में विस्‍तार से बाते करने वाले है।Biography of hazrat muhammad in hindiहजरत मुहम्मद साहब से पहले कैसा था अरब का माहौलहजरत मोहम्‍मद ने अपने जीवन में लोगो को क्‍या उपदेश दिया और उनकी जिन्‍दगी कैसी रही। ये जानने और समझने से पहले हमे ये जानना और समझना बहुत जरूरी है कि जब वो उनके पैदा होने से पहले अरब में और बाकी दुनिया में क्‍या हो रहा था। आज से 1500 साल पहले की दुनिया आज की दुनिया से काफी ज्‍यादा अलग थी। तब दुनिया के एक ऐसे अंधकार के चपेट में आ चुके थे जहा नफरत और अज्ञानता के सिवा कुछ भी मौजूद नही था। तब लोग ईश्‍वर को पूरी तरह से भूल गये थे। लोगो ने एक ईश्‍वर की विचारधारा को पूरी तरह से छोड़ दिया था और अपने अपने अलग ईश्‍वर बना लिये थे। अरब के लोगो ने तो जाहिलियत और अज्ञानता की सभी हदो को पार कर दिया था। तब अरब के लोग कबीलो में बटे हुए थे और हर कबीले के अपने अपने ईश्‍वर हुआ करते थे। जिनकी ये लोग बुत बनाकर पूजा किया करते थे। इन लोगो 365 दिनो के लिए अपने 365 बुत बना रखे थे। ये लोग सिर्फ अपने अपने बुतो की ही पूजा किया करते है। अपने अपने बुतो के चलते इन लोगो की आपस में खूब लड़ाईयो भी करती थी। कभी कभी बुतो को लेकर शुरू होने वाली लड़ाई इतनी बड़ी हो जाती थी कि परिवार के परिवार खत्‍म हो जाते थे। अरब में रहने वाले इन लोगो का जीवन भी जानवरो के जैसा था। ये लोग कबीले में बटे हुए थे और लूट पाट और मारपीट करना इनका पेशा हुआ करता था। ये लोग शराब और जुए के शौकीन हुआ करते थे। इसके लोग ये लोग शायरी लिखना और सुनना भी काफी पसन्‍द किया करते थे। तब अरब में दास प्रथा का चलन था। अमीर लोग गरीबो को अपना दास बनाकर उनसे जानवरो की तरह अपना काम करवाया करते थे। उस वक्‍त लडकियो और औरतो की हालत काफी ज्‍यादा दयनीय थी। लड़की पैदा होने को अभिशाप माना जाता था। अरब के अधिकतर बच्‍चा पैदा होने से पहले ही एक गड्डा खोद दिया करते थे। अगर लडकी पैदा होती थी तो वो अपने बच्‍चे को उस गड्डे में जिन्‍दा ही दफन कर देते थे। औरतो को सरेआम नीलाम किया जाता था। अरब के लोगो को बहुविवाह का काफी प्रचलन था एक आदमी कई औरतो से शादी करता था और अपनी पत्‍नियो को अपने सेक्‍स गुलाम समझता था। इस तरह की कई और अमानवीय प्रथाये थी जो उस दौर में अरब में काफी ज्‍यादा मशहूर थी।कर्बला की कहानी | कर्बला में क्‍या हुआ थाBiography of hazrat muhammad in hindiहजरत मुहम्मद साहब का जन्‍म इस्‍लाम धर्म के सस्‍थापक और इस्‍लामिक शिक्षाओ के अनुसार खुदा के आखिरी मैसेंजर हजरत मुहम्मद साहब का जन्‍म 570 ईसवी में अरब के शहर मक्‍का में हुआ था। हजरत मोहम्‍मद साहब का पूरा नाम हजरत मुहम्‍मद मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है। उनका एक नाम अहमद भी है। हजरत मुहम्‍मद के जन्‍म के दिन को लेकर स्‍पष्‍ट जानकारी मौजूद नही है। वो अरब के कुरैश कबीले में पैदा हुए थे। हजरत मुहम्‍मद साहब के पिता का नाम अब्‍दुल्‍ला था। उनके पिता की मृत्‍यू उनके जन्‍म से छ महीने पहले ही हो चुकी थी। मुहम्मद साहब की माता का नाम आमिना था। हजरत मुहम्मद जब सिर्फ छ साल के थे तब उनकी मां भी गुजर गई थी।जब मुहम्मद साहब पैदा हुये थे तब अरब में एक रिवाज था। उस वक्‍त अरब में काफी गर्मी होती थी इसलिए बहुत कम बच्‍चे ही जिन्‍दा बच पाते थे। अरब के लोग अपने बच्‍चो को बचाने के लिए उन्‍हे कुछ दिनो के लिए अरब से दूरे रहने वाले लोगो को गोद दे दिया करते थे। मुहम्मद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। अपनी जिन्‍दगी के शुरूआती 5 साल वो बेदू जनजाति के लोगों के पास रहे। इन जनज‍ााति में उनके पालन पोषण की जिम्‍मेदारी हलीमा नाम की एक औरत के ऊपर थी। मुहम्मद साहब को शुरूआत में हलीमा ने ही अपना दूध पिलाकर बड़ा किया। बाद में जब मोहम्‍मद साहब 5 साल के हो गये। तो बेदू समुदाय ने उन्‍हे उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। लेकिन मुहम्मद साहब जब अपने घर वापस आये तो उसके कुछ दिन बाद ही उनकी मा आमिना की मृत्‍यू हो गई। इस तरह से 5 साल की छ साल की उम्र में ही मोहम्‍मद साहब के ऊपर उनकी मा का साया भी ना रहा। मात्र छ साल की उम्र में अनाथ होने के बाद मुहम्मद साहब मानसिक रूप से काफी ज्‍यादा कमजोर हो गये थे। उनके पास कोई खानदानी दौलत भी नही थे। ऐसे में उन्‍हे अपना दादा अब्‍दुल मुत्तलिब का पूरा साथ मिला। मा बाप के गुजर जान के बाद मोहम्‍मद साहब को उनके दादा ने ही पाला। अपने बचपन के दिनो में मोहम्‍मद साहब दमस्‍क में एक ऊट की देखभाल करने वाले के तौर पर काम करके अपना गुजारा करते थे। लेकिन अकेलापन और दर्द शायद मोहम्‍मद साहब की किस्‍मत में लिखा हुआ था। मा के गुजर जाने के कुछ सालो के बाद उनके दादा अब्‍दुल मुत्‍तलिब का भी इन्‍तेकाल हो गया। अब्‍दुल मुत्‍तलिक के चले जाने के बाद मोहम्‍मद साहब के पालन पोषण की जिम्‍मेदारी उनके चाचा अबुतालिब ने निभाई। मुहम्मद साहब कुछ बड़े हुए तो वो अपने चाचा अब्‍दुल मुत्‍तलिब के साथ तिजारत करने के लिए निकलने लगे। Mithali raj ki kahani | Mithali raj biography in hindiहजरत मुहम्‍मद साहब की शुरूआती जिन्‍दगी हजरत मुहम्मद साहब अपने बचपन से ही काफी शांत स्‍वभाव के थे। उनके ऊपर उस वक्‍त के अरब का माहौल कोई असर नही डाल पाया। उन्‍होने अपने बचपन में ही खुद को जुआ, शराब और बुतपरस्‍ती से बचा कर रखा। वो हमेशा सच बोला करते थे। इसलिए लोगो ने उन्‍हे सत्‍यवादी कहना शुरू कर दिया। उस जमाने में अरब में पढने लिखने का कोई माहौल नही था। वहा के लोग व्‍यापारी हुआ करते थे। मोहम्‍मद साहब अक्‍सर व्‍यापार करने के लिए अपने चाचा अबुतालिब के साथ शाम और यमन के दूरदराज इलाको में जाया करते थे। हक और ईमानदारी के साथ व्‍यापार कैसे करना है। ये मोहम्‍मद साहब बहुत कम उम्र में ही सीख गये थे।हजरत मुहम्‍मद साहब की पहली शादी अपने सच्‍चाई और ईमानदारी के दम पर हजरत बहुत साहब ने बहुत कम उम्र में ही अरब के व्‍यापार जगत में अपनी अच्‍छी खासी जान पहचान बना ली थी। अरब के व्‍यापारी उनकी ईमानदारी की खूब प्रशंसा किया करते थे। उस वक्‍त उनकी ईमानदारी और मेहनत की बाते खदीजा नाम की एक बहुत ही अमीर और ईमानदार महिला तक पहुंची। खदीजा उस वक्‍त 40 साल की विधवा महिला थी। उनकी दो बार शादी हो चुकी थी। उनको मुहम्‍मद साहब की ईमानदारी काफी पसन्‍द आई। मुहम्‍मद साहब की ईमानदारी से प्रभावित होकर खदीजा ने मोहम्‍मद साहब को खुद से शादी करने का प्रस्‍ताव भेजा। उस वक्‍त मोहम्‍मद साहब मात्र 24 साल के थे। खदीजा मुहम्‍मद साहब से काफी बड़ी थी। लेकिन इसके वाबजूद भी उन्‍होने खदीजा का प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लिया। मुहम्‍मद साहब और खदीजा की शादी हुई। अपनी पहली शादी से मोहम्‍मद साहब को तीन लड़के और चार लडकिया हुई। लेकिन इनमे से केवल एक सन्‍तान ही जिन्‍दा बच सकी। खदीजा के साथ मुहम्‍मद साहब ने एक बहुत ही आर्दश वैवाहिक जीवन व्‍यतीत किया। मुहम्‍मद ने खदीजा की दौलत का बहुत सही ढंंग से इस्‍तेमाल किया। उन्‍होने अपने घर परिवार के साथ अपने नौकरो के साथ भी काफी नरमी का व्‍यवहार किया। इस दौरान उन्‍होने काफी गुलामो को भी पैसे देकर आजाद करवाया। खदीजा की आपार दौलत होने के बाद भी मुहम्‍मद साहब ने हमेशा सादगी वाला जीवन जिया। वो हमेशा सादा खाना ही खाते थे। उन्‍हे अपनी दौलत से कोई खास लगाव नही था। मुहम्‍मद साहब जब काफी युवा थे तब से ही इसी सोच में डूबे रहते थे कि लोगो को बुराई के रास्‍ते पर से कैसे हटाया जाये। वो अक्‍सर रेगिस्‍तान के एकान्‍त में घन्‍टो बैठकर ये सोचा करते कि दुनिया से बुराई को किस तरह से खत्‍म किया जा सकता है। इस दौरान वो कभी कभी खाना पीना भी भूल जाया करते थे।जब मोहम्‍मद के पास पहुंचा खुदा का सन्‍देश मुहम्‍मद साहब अरब के लोगो के जाहिलियत और कुकर्मो को देखकर बेचैन हो जाते थे। वो अक्‍सर अरब के उस वक्‍त के कल्‍चर से बेचैन होकर पहाडियों के ऊपर बनी एक गारे हिरा नाम की गुफा में जाकर ध्‍यान लगाया करते थे। उन्‍होने कई सालो तक इस गुफा में बैठकर ध्‍यान लगाया। एक दिन जब वो रोज की तरह गारे हिरा नाम की गुफा में बैठकर ध्‍यान लगा रहे थे तो उन्‍हे अचानक किसी की आवाज सुनाई दी। ये आवाज कुछ इस तरह थी। ले पढ़ अपने पालन करने वाले खुदा के नाम से इस आवाज को सुनकर पहले तो मुहम्‍मद साहब काफी ज्‍यादा डर गये। लेकिन बाद में उन्‍होने देखा कि जिबराईल नाम का एक फरिश्‍ता उनके पास बैठा हुआ है। उस फरिश्‍ते ने उन्‍हे सीने से लगाया। फिर मुहम्‍मद फरिश्‍ते की बाते दोहरा दी। कुछ देर के बाद जिबराईल ने हजरम मुहम्‍मद को बताया कि खुदा ने उन्‍हे अपने पैगम्‍बर के तौर पर चुना है। जिबराईल ने मुहम्‍मद साहब से कहा कि जाओ और जाकर खुदा के पैगाम को लोगो को सुना दो।और इस तरह से हुई इस्‍लाम की शुरूआत पैगम्‍बर मुहम्‍मद साहब ने सबसे पहले खुदा के पैगाम को अपनी बीबी खदीजा को सुनाया। मुहम्‍मद की बाते सुनकर खदीजा को समझ में आ गया कि मुहम्‍मद साहब के ऊपर खुदा का पैगाम उतरा है। उन्‍होने उसी वक्‍त खुदा के दीन को स्‍वीकार कर लिया। बाद में मुहम्‍मद ने ये बात अपने चचेरे भाई हजरत अली को सुनाई। हजरत अली ने भी मुहम्‍मद की बात सुनने के तुरन्‍त बाद ही इस्‍लाम स्‍वीकार कर लिया। बाद में वो अपने खानदान के लोगो के बीच ये प्रचार करने लगे कि ईश्‍वर एक है और उन्‍हे अब अपने पुतो की पूजा को छोड़ना पड़ेगा।इस्‍लाम का प्रचार और मुहम्‍मद साहब का सघर्ष इस्‍लाम के शुरूआत होने के कुछ दिनो के बाद ही मुहम्‍मद साहब के पास अल्‍लाह का फरिश्‍ता एक पैगाम लेकर आया। इस पैगाम के अनुसार अब मुहम्‍मद को अरब के लोगो के बीच सरेआम इस्‍लाम धर्म का प्रचार करना था। लिहाजा हजरत मुहम्‍मद ने खुले आम लोगो को इस्‍लाम धर्म का प्रचार करना और बुतो का विरोध करना शुरू कर दिया। मुहम्‍मद साहब के खुलआम ऐसा करने की वजह से अरब के कुरेश भड़क उठे। मुहम्‍मद साहब अरब के भगवानो का खुलआम विरोध कर रहे थे। इसलिए अब उन भगवानो पर विश्‍वास करने वाले सीधे तौर पर मुहम्‍मद साहब बुरा भला कहने लगे। इस तरह इस्‍लाम धर्म का प्रचार करने के साथ मुहम्‍मद साहब की दुश्‍वारिया भी बढ़ती रही। इस्‍लाम के शुरूआती दिनो में मुहम्‍मद साहब और उनके साथियों को बहुत सारे अत्‍याचारो सामना करना पड़ा। उनके रास्‍तो में कॉटे बिछाये गये। लोगो ने बुरी बुरी गालिया दी। उनके मानने वालो के ऊपर अरब की जलती रेत पर भारी चट्टाने रखी गई। उनके कई साथियो को बेरहमी के साथ जान से मार डाला गया लेकिन इस सबके बावजूद उनका काफिला लगातार बढता गया।जब हजरत मुहम्‍मद साहब को मक्‍का छोड़कर मदीना जाना पड़ा मुहम्‍मद साहब जब तक मक्‍का में रहे उनके और उनके साथियो के ऊपर जुल्‍म होते रहे। फिर एक दिन मुहम्‍मद साहब के पास खुदा का पैगाम आया कि उन्‍हे अब हिजरत कर लेनी चाहिए। अल्‍लाह के इसी पैगाम के चलते हजरत मुहम्‍मद साहब ने 52 साल की आयू में 622 ईसवी में मदीना जाने का फैसला कर लिया। उस वक्‍त मदीने को यस्रिब के नाम से जाना जाता था।  यहा के लोग मक्‍का के लोगो के मुकाबले काफी दयालू किस्‍म के थे। मदीने में जो यहूदी रहा करते थे। उनकी धार्मिक पुस्‍तक में इस बात का जिक्र था कि कोई नबी उनके बीच आने वाला है। यहूदी इस बात का जिक्र अक्‍सर मदीने में रहने वाले लोगो से किया करते थे।जब उन्‍हे इस बात की खबर लगी कि एक शख्‍स मदीने में आया है। और इस बात का दावा कर रहा है कि वो नबी है। तो उन्‍होने सच्‍चाई का पता लगाने के लिए अपना एक संगठन मदीने में भेजा। जब इन लोगो ने हजरत मुहम्‍मद से बात की तो उन्‍हे समझ में आ गया कि वो ही वो नबी है। जिनका वो इन्‍तेजार कर रहे थे। तब इन लोगो ने तुरन्‍त नबी के दीन को स्‍वीकार कर लिया। उन्‍होन नबी के सामने ये कसम की कि वो कभी ईश्‍वर के साथ किसी को साझा नही करेंगे। इसके बाद मदीने में तेजी से इस्‍लाम फैलने लगा। अब मुसलमानो को एक ऐसी जगह मिल गई थी जहा वो अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर सकते थे। मदीने पहुचकर नबी ने ये ऐलान कर दिया कि जिन लोगो ने भी इस्‍लाम कबूल कर लिया है। वो मदीने में आकर अपनी जिन्‍दगी आराम से जी सकते है। नबी के इस आदेश पर जो मुसलमान मक्‍का में रह गये थे वो धीरे धीरे मदीने में आने लगे।इस्‍लाम की शुरूआती लडाईया हजरत मुहम्‍मद साहब जब मक्‍के से मदीने आ गये। तो इस्‍लाम का तेजी से प्रसार और प्रचार होने लगे। लोग बहुत तेजी से मुहम्‍मद साहब के विचारो से प्रभावित होकर इस्‍लाम कबूल करने लगे। ये बात अरब के लोगो को बिल्‍कुल भी रास नही आई। इन लोगो ने अब ये तय कर लिया कि वो मुहम्‍मद साहब से लडाई करके उन्‍हे और उनके साथियो को खत्‍म कर देगे। इस तरह से मुहम्‍मद साहब को ना चाहते हुए भी जंग के मैदान में उतरना पड़ा।बद्र की लड़ाईये इस्‍लाम की पहली लडाई थी। इस लडाई को गजवा-ए-बद्र के नाम से भी जाना जाता है। ये लडाई मदीने से अस्‍सी मील दूर बद्र नाम की एक पहाड़ी पर लड़ी गई थी। इस लडाई में एक तरफ जहा ग्यारह सौ का कुरैशी लश्‍कर था। तो वही दूसरी तरफ मुहम्‍मद साहब के तकरीबन तीन सौ साथी। लेकिन इसके वाबजूद भी मुसलमानो ने इस लड़ाई में अपने दुश्‍मनो को बुरी तरह से हरा दिया था।उहुद की लड़ाईये इस्‍लाम की दूसरी लडा थी। ये लडाई मदीना के उत्‍तर में दो मील दूर एक पहाड़ी पर लड़ी गई थी। इस लड़ाई में सिर्फ सात मुसलमानो ने तीन हजार के लश्‍कर को आसानी से हरा दिया था। इस्‍लाम के इतिहास में ये लड़ाई इसलिए भी याद रखी जाती है। क्‍योकि इस लड़ाई के दौरान हजरम मुहम्‍मद साहब के चचा हजरत हमजा दुश्‍मनो का मुकाबला करते हुए शहीद हो गये थे। इसके अलावा इस लडाई में हजरत मुहम्‍मद साहब भी काफी जख्‍मी हो गये थे। लेकिन इस सबसे बावजूद दुश्‍मन मदीने पर हमला करने की हिम्‍मत नही कर पाये।अहज़ाब की लड़ाईये इस्‍लाम की तीसरी लड़ाई थी। इस लड़ाई के दौरान मुहम्‍मद के दुश्‍मन पूरी प्‍लानिग के साथ आये थे। मुहम्‍मद के दुश्‍मनो ने अरब के कई कबीलो को जमा करके एक विशाल फौज तैयार की थी। इन्‍हे यहूदियो का भी साथ मिला था। इन कुरैशियो ने यहूदियो की मदद से मदीने का घेराव कर लिया था। अपने शहर को बचाने के लिए मुसलमानो ने शहर में दाखिल होने वाले रास्‍तो पर एक खाई खोद दी थी। इसी वजह से इस जंग को जंगे खंदक भी कहा जाता है। मुसलमानो की इस ट्रिक के कारण दुश्‍मनो की सेना शहर में दाखिल ही नही हो पाई। बाद में एक भीषण तूफान ने दुश्‍मनो के खेमो को उखाड़ दिया और उन्‍हे अपने सभी हथियारो को वही छोड़कर वापस लौटना पड़ा।सुलह हुदैबियातीन लड़ाई लड़ने के बाद मुहम्‍मद साहब अपने कुछ मुसलमान साथियो के साथ हज करने के लिए मक्‍का की तरफ रवाना हुए। लेकिन इसकी सूचना दुश्‍मनो को पहले से ही हो गई। कुरैशियो ने मुसलमानो को बीच में ही रोकने की योजना बना ली। मुहम्‍मद साहब को भी पता चल गया कि दुश्‍मनो की एक बड़ी सेना उनसे लड़ने के लिए आ रही है। मुहम्‍मद साहब ने हुदैबिया नाम के एक स्‍थान पर अपना पड़ाव डाला। हुदैबिया पर रूकने के बाद मुहम्‍मद साहब ने अपने एक संदेशवाहक को कुरैशियो की तरफ ये संदेश देकर भेजा कि वो लड़ना नही चाहते है। उनका मकसद सिर्फ हज करना है। लेकिन अपने धमन्‍ड में चूर और हर हाल में मुहम्‍मद साहब को खत्‍म करने की सनक के चलते उन्‍होने मुहम्‍मद के संदेश वाहक के साथ भी काफी बुरा व्‍यवहार किया। लेकिन बाद में अरब के कुरैश मुहम्‍मद साहब के साथ सुलह करने को राजी हो गये। इस सुलह के बाद अरब और मक्‍का के लोगो की बीच आपसी भाईचारा बढ़ा। मुसलमानो की बातो और उनके रवैयो से प्रभावित होकर मक्‍के के कई लोग इस्‍लाम धर्म को स्‍वीकारने लगे। रोधियों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ा। फलतः मुसलमानों के सद्व्यवहार से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में लोग मुसलमान होने लगे।ख़ैबर की लड़ाईवैसे तो मदीने में रहने वाले यहूदी मुसलमानो के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करते थे। लेकिन इन यहूदियों में कुछ ऐसे भी थे जो किसी भी हाल में मुहम्‍मद के दीन को खत्‍म करना चाहते थे। इन्‍ही यहुदियों की वजह ये खन्‍दक की लड़ाई हुई थी। बाद में इन्‍ही यहुदियो ने मुहम्‍मद और उनके साथियो को मदीने से निकलने के लिए मजबूर कर दिया। मदीने से निकलने के बाद मुहम्‍मद अपने साथियों के साथ खैबर नाम की जगह पर रहने लगे। यहुदियो को इतने से ही सुकून नही मिला। उन्‍होने खैबर के आसपास रहने वाले कबीलो के साथ मिलकर मुहम्‍मद साहब और उनके साथियो पर चढाई कर दी। इस लड़ाई में मुहम्‍मद की जीत हुई और उन्‍होने खैबर को भी अपने इस्‍लामी राज्‍य में मिला लिया।जब मुहम्‍मद साहब ने मक्‍का को विजय कर लिया सुलह हुदैबिया के दो साल बाद मक्‍का के लोगो ने अपनी बात से मुकरते हुए मुसलमानो से अपना समझौता तोड़ दिया। इसके बाद मुहम्‍मद साहब ने दस हजार मुसलमानो से साथ मक्‍का में प्रवेश कर लिया। मुसमलानो की इतनी बड़ी तादात को देखकर उनके दुश्‍मनो के होश उड़ गये और उन्‍होने मक्‍का को मुसलमानो के हवाले कर दिया। इस तरीके मुहम्‍मद साहब ने उसी मक्‍का पर फतह हासिल कर ली जिसको उन्‍हे कभी छेाड़कर जाना पड़ा था। कुरान के कुछ महत्‍वपूर्ण धार्मिक सिद्धान्तमुहम्‍मद साहब के पास खुदा का जो भी पैगाम आया। उसको संगठित करके जिस किताब को लिखा गया है। उस किताब का नाम कुरान है। कुरान इस्‍लाम को मानने वाले की महत्‍वपूर्ण धार्मिक ग्रन्‍थ है। इस किताब को आज से 1400 साल पहले लिखा गया था। कुरान को अब तक अरबी, फारसी, उर्दू, हिन्‍दी, जर्मन, फ्रेंच के अलावा कई भाषाओ में अनुवाद किया गया है। कुरान में लिखी आयते हजरत मोहम्‍मद साहब के ऊपर 23 सालो के दौरान उतरी। इन सभी आयतो का संकलन कुरान में किया गया है। इस्‍लाम के मुख्‍य सिद्धान्‍तो में ईश्‍वर की एकता, भाईचारा रखना, औरतो और गुलामो की मदद करना, पॉच बार मक्‍के की तरफ मूह करके नामाज पढ़ना है। इसके अलावा कुरान इस्‍लाम के मानने वालो को ये हुक्‍म देता है कि मुसलमानो की अपनी आमदनी का ढाई प्रतिशत दान देना है। इसके अलावा इस्‍लाम मुसलमानो को ये भी हुक्‍म देता है कि वो एक बार अपने जीवन में हज जरूर करे। इस्‍लाम में हजरत मुहम्‍मद का आखिरी नबी मानना बहुत जरूरी इहै। कुल मिलाकर इस्‍लाम और कुरान का सार यही है कि खुदा या ईश्‍वर की मर्जी पर अपने आपको समर्पित कर देना। क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन हैहजरत मुहम्‍मद के अनमोल विचार हजरत मुहम्‍मद ने अपनी पूरी जिन्‍दगी दुनिया को इन्‍सानियत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया। हजरत मुहम्‍मद के इन विचारो के बारे में हर‍ किसी को जानना बहुत जरूरी है।एक आस्तिक के लिए दुनिया एक जेल है और एक काफिर के लिए स्वर्ग है।सबसे बेहतरीन जिहाद है अपने आप पर विजय प्राप्त करनायह दुनिया विश्वासियों के लिए जेल और अविश्वासियों के लिए स्वर्ग है।जब बोलना हो तो अच्छा बोलना चाहिए या फिर शांत रहना चाहिए।एक प्रेम से भरा हुआ शब्द भी एक तरह का दान है।सबसे अच्छी समृद्धि आत्मा की समृद्धि है।सभी घरो में वह घर सर्वश्रेठ है जहां एक अनाथ को प्यार और दया मिलती है।आस्था की एक पहचान दया है जिस इंसान को दया नहीं है वह आस्थावान नहीं है। बुराई से अच्छाई को जीतना अच्छी बात है बुराई से बुराई को जीतना बुरी बात है।मज़बूत आदमी वह नहीं जो एक अच्छा पहलवान है मजबूत आदमी वह है जो गुस्सा आने पर खुद को काबू रखता है।तुम बिना आस्था के स्वर्ग में प्रवेश नहीं कर सकते तुम सम्पूर्ण आस्था तभी प्राप्त कर सकते हो जब तुम एक दूसरे से प्रेम करो।भूखे को खाना दो बीमार की देखभाल करो अगर कोई गलत तरीके से बंदी बनाया गया हो तो उसे आज़ाद करो।तुम में से कोई भी सच में विश्वास नहीं करता जब तक कि वह अपने भाई के लिए वह नहीं चाहता जो वह अपने लिए चाहता हैदीन-दुखियों की बिनती से सावधान रहें, क्योंकि उसके और अल्लाह के बीच कोई बाधा नहीं हैजो कोई ज्ञान की खोज में मार्ग का अनुसरण करता है, अल्लाह उसके लिए जन्नत का मार्ग आसान कर देगाविश्वास में सबसे सिद्ध विश्वासी वह है जिसका चरित्र बेहतरीन है और जो अपनी पत्नी के प्रति दयालु हैयदि तू पृथ्वी पर रहनेवालों पर दया करे, तो जो स्वर्ग में है, वह तुझ पर दया करेगाधैर्य से बड़ा और कोई वरदान किसी को नहीं दिया जा सकता।मुझे बच्चों से प्यार है। वे छोटी-छोटी बातों में ही सन्तुष्ट रहते हैं, उनकी दृष्टि में सोना और मिट्टी एक समान हैंभूखे को खाना खिलाओ, बीमारों के पास जाओ, बंधुओं को मुक्त करोहजरत मुहम्‍मद साहब की मृत्‍यू हजरत मुहम्‍मद साहब अपने अपनी आखिरी हज यात्रा के कुछ महीनो के बाद ही बीमार रहने लगे थे। इस दौरान उन्‍हे काफी कमजोरी और बुखार का सामना भी करना पड़ा था। इसी बुखार के चलते 8 जून 632 को 63 सासल की आयू में उनका निधन हो गया था।हजरत मुहम्‍मद साहब का जन्‍म कब हुआ था हजरत मुहम्‍मद साहब का जन्‍म 570 में मक्‍का में एक कुरेश कबीले में हुआ था।हजरत मुहम्‍मद साहब की पहली पत्‍नी का नाम क्‍या था हजरत मुहम्‍मद साहब की पहली पत्‍नी का नाम खदीजा थाहजरत मुहम्‍मद साहब को खुदा का सन्‍देश कहा प्राप्‍त हुआ था हजरत मुहम्‍मद साहब को खुदा का सन्‍देश मक्‍का की पहाडियों पर मौजूद गारे हीरा नाम की एक पहाडी पर प्राप्‍त हुआ था।हजरत मुहम्‍मद साहब की मृत्‍यू कब हुई थी हजरत मुहम्‍मद साहब की मृत्‍यू 632 ईसवी में तब हुई थी जब वो 63 साल के थे।इशात जैदी एक लेखक है। इन्‍होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्‍य में भी गहरी रूचि है।

579890cookie-checkहजरत मुहम्मद की जीवनी | Biography of hazrat muhammad in hindi
Artical

Comments are closed.

Nalanda News Police Vehicle Collided With A Bike, 3 People Including A Woman Were Injured – Bihar News     |     UP: जुलाई में यूपी में लगेंगे 35 करोड़ पौधे, लखनऊ मंडल में लगेंगे सर्वाधिक चार करोड़ पौधे     |     Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम से मिले निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधि, बोले-सफाई और आपदा के लिए ग्रांट बढ़े     |     Anjali Of Rajgarh Secured 9th Rank In Indian Forest Service Examination Of Union Public Service Commission – Madhya Pradesh News     |     Rajasthan Weather Update: Be Prepared For Severe Heat, Mercury Will Rise Further In Next 48 Hours, Imd Warns – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal Pradesh Survey Report For Connecting 1003 Settlements With Roads Approved 103 Are Stuck – Amar Ujala Hindi News Live     |     संजू सैमसन ने रचा इतिहास, IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी     |     ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल, सुनील शेट्टी को लगा धक्का, बोले- ‘उनके बिना नहीं बनेगी फिल्म’     |     Google Search हुआ और भी ज्यादा एडवांस, नए AI फीचर्स बदल देंगे सर्च का एक्सपीरियंस     |     International Tea Day: 21 मई के दिन ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस?     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088