हत्या नहीं आत्महत्या:पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला सोनू की मौत का राज, पांच युवकों पर था जान लेने का आरोप – Suicide Not Murder Sonu Death Revealed By Postmortem Report

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज के राधे वाली गली में बृहस्पतिवार को सोनू (28) की पीटकर हत्या नहीं हुई थी। उन्होंने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फंदे पर झूलना पाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिन लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया, वह भी अलग-अलग जगह मौजूद थे। हत्या की बात साबित नहीं हो सकी।

Comments are closed.