
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर और सुपारी किलिंग गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उनका एक साथी विदेश में बैठा है। एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल 32 बोर, एक टॉय पिस्टल, 6 जिंदा रोंद 32 बोर के बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान प्रिंसपाल सिंह निवासी बड़ा पिंड करतारपुर, गुरविंदर सिंह उर्फ गेरी निवासी बिशराम पुर और जतिन कुमार निवासी गांव खुसरोपुर के रूप में हुई है।

Comments are closed.