
पवन कल्याण
सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 24 जुलाई, 2025 को फिल्म ने दस्तक देते ही धमाका कर दिया है। अब सिनेमाघरों से कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिसमें साउथ एक्टर के फैंस अपने पसंदीदा स्टार के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, पवन कल्याण अभिनीत पीरियड एक्शन ड्रामा ‘हरि हर वीरा मल्लू’ कुछ नेटिजन्स का दिल जीतने में नाकाम रही, जिसे उन्होंने फ्लॉप बताया है। हालांकि, निधि अग्रवाल और पवन कल्याण के काम की लोगों ने खूब प्रशंसा की। 17वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसका निर्देशन कृष जगरलामुदी और ए एम ज्योति कृष्णा ने किया है। मूवी रिलीज होने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के बारे में अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इस पैन इंडिया फिल्म को ऑनलाइन मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। यहां देखें ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को एक्स पर कैसे रिव्यू मिले।
हरि हर वीरा मल्लू एक्स रिव्यूज
एक यूजर ने लिखा, ‘बेकार डायलॉग्स, एक्टिंग में दम नहीं, बेतुका स्क्रीनप्ले, बकवास निर्देशन, कास्ट का काम बोरिंग था।’ वहीं दूसरे एक्स यूजर ने ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का रिव्यू देते हुए लिखा, ‘शुरुआत एक अच्छी कहानी से होती है। अंत एकदम बकवास होता है। पहला भाग अच्छा नहीं है। पवन कल्याण की वजह से फिल्म देखी जा सकती है। चारमीनार की कहानी, शुरुआती लड़ाई देख आपको थोड़ा मजा आ सकता है। लेकिन, दूसरा भाग? बहुत ही बोरिंग है। स्क्रीनप्ले खास नहीं था। कोहिनूर की चोरी को अच्छे से पेश नहीं किया। फ्लैशबैक फेक लग रहे थे।’
तीसरे ने लिखा, ‘#HariHaraVeeraMallu निराशाजनक फिल्म है… गाने सुनने और ट्रेलर देखने के बाद हम इस शानदार फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कहानी या विज़ुअल इफेक्ट्स के मामले में यह मूवी हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कीरवानी उन चंद लोगों में से हैं, जिन्होंने शुरू से ही अपना काम बखूबी निभाया। पवन कल्याण का अभिनय अच्छा था। निधि अग्रवाल के बेहतरीन अभिनय ने सबका दिल जीता। हमें समझ नहीं आ रहा कि यह फिल्म रिलीज क्यों हुई। जो लोग कुछ उम्मीद कर रहे थे कि ये अच्छी फिल्म है। उनके लिए हरि हर वीरा मल्लू कुल मिलाकर निराशा साबुत होगी।’
एक ने फिल्म के बारे में रिव्यू देते हुए कहा, ‘पीके ठीक है। पहला हाफ और दूसरा हाफ सबसे खराब। वीएफएक्स का काम बेहद घटिया है। कहानी में कुछ भी खास नहीं था, सीन्स ऐसे हैं जैसे टुकड़े-टुकड़े एक साथ चिपके हुए हों। जबरदस्ती धर्म का एंगल भी जोड़ दिया है। कीरवानी के संगीत के अलावा, यह पूरी तरह से बकवास है।’
हरि हर वीरा मल्लू की शानदार कास्ट
कृष के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद, रत्नम के बेटे ज्योति कृष्ण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज, जिशु सेनगुप्ता और दलीप ताहिल जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं। ‘हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 – तलवार बनाम आत्मा’ का बॉक्स ऑफिस शायद रिव्यू के अनुसार कुछ खास नहीं होने वाला है।

Comments are closed.