Active Wear For Women: माँ बनना दुनिया का सबसे चुनौतीपूर्ण और खूबसूरत एहसास है! दिनभर बच्चों के पीछे भागना, घर के काम संभालना और फिर आखिर में खुद के लिए थोड़ा समय निकालना, यह सब कोई सुपरवुमन ही कर सकती है. ऐसे में वो अपने फ्री टाइम में कंफर्टेबल रहें, अपनी सेहत का खयाल रखें, यह सब उनके लिए जरूरी है. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे एक्टिववियर के बारे में, जो योगा और एक्सरसाइज के दौरान उन्हें अच्छे से फिट आएंगे और बॉडी को अच्छा सपोर्ट देते हैं. आपको बता दें कि ये एक्टिववियर सिर्फ वर्कआउट के लिए नहीं है बल्कि मॉम्स की डेली लाइफ का जरूरी हिस्सा भी बन चुके हैं. स्कूल ड्रॉप, शॉपिंग, प्लेग्राउंड एडवेंचर्स या घर के कामकाज में ये सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं.
Workwear Outfit Trends for 2025: मोनोक्रोमेटिक, स्कर्ट स्टाइलिंग और स्मार्ट कैजुअल रहेंगे इस साल फैशन ट्रेंड्स में
फोर-वे स्ट्रेच फैब्रिक से बने Active Wear For Women देंगे परफेक्ट बॉडी सपोर्ट
चाहे आप हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए योगा करती हों या फिर स्लिम फिट फिगर के लिए एक्सरसाइज. परफेक्ट फिटिंग वाले एक्टिव वियर वर्कआउट के दौरान आपको अच्छा बॉडी सपोर्ट देंगे. ये स्वेटप्रूफ होते हैं, जिससे अगर आपकी बॉडी में पसीना होता है, तो ये इसे तुरंत एब्जॉर्ब कर लेते हैं. लेकिन हर Women’s Sportswear अच्छा नहीं होता! कुछ की लेगिंग्स बार-बार नीचे खिसक जाती हैं, कुछ के टॉप्स पसीने को ठीक से नहीं सोखते, और कुछ के फैब्रिक्स 1-2 वॉश में ही खराब हो जाते हैं. इसलिए हमने कई मॉम्स के रिव्यू पढ़कर और उनकी सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए ऐसे बेस्ट एक्टिववियर ऑप्शन्स चुने हैं, जो आरामदायक, स्टाइलिश और फंक्शनल हैं.
1. HRX by Hrithik Roshan Women Training Joggers
हर मॉम के वॉर्डरोब में लेगिंग्स जरूर होती हैं, लेकिन क्या वो रोजाना की भागदौड़, शॉपिंग, स्कूल ड्रॉप और घर के छोटे-मोटे कामों में टिक पाती हैं? HRX की अल्ट्रा-सॉफ्ट, हाई-वेस्टेड लेगिंग्स मॉम्स की पहली पसंद हैं, क्योंकि ये सुपर-कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती हैं. इनमें आपको लूज फिटिंग डिजाइन मिलता है और इन्हें आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. ऑलिव ग्रीन कलर का यह Sports Wear For Women पैंट अल्ट्रा-सॉफ्ट एवरीडे जॉगर्स है, जो आउटिंग के लिए भी बेस्ट है.
ये ब्रिदेबल, फोर-वे स्ट्रेच फैब्रिक से बनी है, जो आपके शरीर के शेप को खूबसूरती से हग करती है, लेकिन जरा भी टाइट या अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होती. हाई-वेस्ट डिजाइन पोस्ट-पार्टम टमी के लिए सपोर्टिव होता है और इसका मॉइस्चर-विकिंग फैब्रिक आपको दिनभर फ्रेश महसूस कराता है. HRX by Hrithik Roshan Women Training Joggers Price: Rs 503
2. ADIDAS Fastimpact Luxe Run High-Support Bra
एक अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा सिर्फ जिम के लिए ही नहीं होती, बल्कि यह रोजाना की भागदौड़ में भी सपोर्टिव और आरामदायक एक्टिववियर की भूमिका निभाती है. ऑल-डे सपोर्ट स्पोर्ट्स ब्रा खासतौर पर मॉम्स के लिए बनाई गई है, जो दिनभर मूवमेंट में रहती हैं. ये ब्रा वायर-फ्री है, फिर भी इसमें बहुत अच्छा सपोर्ट मिलता है. खासतौर पर ब्रेस्टफीडिंग मॉम्स के लिए यह Women’s Sportswear एक बेहतरीन ऑप्शन है.
इसकी चौड़ी, एडजस्टेबल स्ट्रैप्स और थिक अंडरबैंड इसे सुपर-कंफर्टेबल बनाते हैं. पसीना सोखने वाला ब्रिदेबल फैब्रिक गर्मी में भी ठंडक देता है, और इसकी सीमलेस डिजाइन स्किन को चुभने या खुजली जैसी दिक्कतें नहीं देती. ADIDAS Fastimpact Luxe Run High-Support Bra Price: Rs 3499
3. Technosport Round Neck Antimicrobial Active T-shirt
एक ऐसी टी-शर्ट जो दिनभर की भागदौड़ में भी आपको ठंडा और फ्रेश रखे – यही हर मॉम की चाहत होती है! अगर आप भी एक ऐसा ही टी शर्ट लेना चाहती हैं, तो टेकस्पोर्ट का यह पर्पल कलर का टी शर्ट ले सकती हैं. ये ब्रिदेबल और स्वेटप्रूफ टी-शर्ट गर्मी और उमस में भी कंफर्टेबल रहती है और पसीने को जल्दी सूखने में मदद करती है. खास बात यह है कि इसका ओडर-रेसिस्टेंट फीचर आपको लंबे समय तक फ्रेश फील कराता है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के दिनभर काम कर सकें.
इस Sports Wear For Women का लाइटवेट, क्विक-ड्राय फैब्रिक आपको किसी भी हालत में चिपचिपा महसूस नहीं होने देता. यह न तो बहुत टाइट होती है, न ही बहुत ढीली, जिससे यह एकदम परफेक्ट फिट देती है. Technosport Round Neck Antimicrobial Active T-shirt Price: Rs 299
यह भी पढ़ें: ये Hair Treatment Products करेंगे आपके बालों को रूट से टिप तक हाइड्रेट
4. ADIDAS Women Black Solid Regular Fit Joggers
कभी-कभी लेगिंग्स से भी ज्यादा कंफर्टेबल कुछ चाहिए होता है, और ऐसे में हाई-वेस्टेड स्कल्प्टिंग जॉगर पैंट्स बेस्ट ऑप्शन होती हैं. ये रिलैक्स्ड और फ्लैटरिंग होती हैं, लेकिन फिर भी इतनी स्टाइलिश लगती है कि इन्हें कहीं भी पहना जा सकता है. अगर आप भी इस तरह का Active Wear For Women लेना चाहती हैं, तो एडिडास की ब्लैक कलर की ये जॉगर्स ले सकती हैं. ये जॉगर्स स्ट्रेची और स्टाइलिश दोनों है, जिससे ये मॉम्स की डेली लाइफ की परफेक्ट आउटफिट बन जाती है.
इसका सॉफ्ट, ब्रश्ड फैब्रिक इसे घर में पहनने के लिए सुपर-कंफर्टेबल बनाता है, लेकिन इसका स्लिम फिट डिजाइन इसे बाहर जाने के लिए भी एक अच्छा लुक देता है. और हां, इसमें डीप पॉकेट्स भी हैं, जिसमें फोन, चाबियां, बच्चों के छोटे-छोटे खिलौने या स्नैक्स आराम से रखे जा सकते हैं. ADIDAS Women Black Solid Regular Fit Joggers Price: Rs 2699
5. Fitkin Women Solid Fleece Hoodie
एक लाइटवेट ज़िप-अप हूडी वो परफेक्ट पीस होती है, जिसे हर मॉम को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखना चाहिए. यह न तो बहुत भारी होती है और न ही बहुत हल्की, जिससे इसे सालभर पहना जा सकता है. इसमें थंब होल्स होते हैं, जो ठंड में हाथों को गर्म रखते हैं, और इसका स्लिम फिट डिजाइन आपको स्टाइलिश लुक देता है. यह Women’s Sportswear हूडी सुपर-वर्सटाइल है, जिसे गर्मियों में हल्के टॉप के ऊपर और सर्दियों में जैकेट के नीचे आराम से पहना जा सकता है.
यह उन दिनों के लिए एकदम सही है जब आपको कुछ जल्दी से पहनकर बाहर जाना होता है! इसका मॉइस्चर-विकिंग फैब्रिक वर्कआउट के बाद भी आपको फ्रेश रखेगा और ज़िप-अप स्टाइल इसे ब्रेस्टफीडिंग मॉम्स के लिए बेहतरीन बनाता है. Fitkin Women Solid Fleece Hoodie Price: Rs 1499
Active Wear For Women में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.