
हसन नवाज
Pakistan vs New Zealand 3rd T20 Match: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 0-2 से पीछे चल रही है। अभी सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान ने टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और हसन नवाज के दम पर पाकिस्तानी टीम ने T20I का पावरप्ले का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया।
पाकिस्तानी टीम ने पावरप्ले में किया कमाल
पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। ये पाकिस्तान का किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं पाकिस्तानी टीम ने अपने 51 रन सिर्फ चार ओवर में ही पूरे कर लिए थे। पावरप्ले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
हसन नवाज की शानदार बल्लेबाजी
पाकिस्तानी टीम को मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। हैरिस ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हसन नवाज भी शानदार बैटिंग कर रहे हैं और मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और वह अभी क्रीज पर 74 रन बनाकर मौजूद हैं। अपनी पारी में उन्होंने अभी तक 7 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम मैच जीतने की स्थिति में पहुंच चुकी है।
मार्क चैपमैन ने बनाए 94 रन
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 44 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने 31 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 204 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तानी गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खास कमाल नहीं दिखा पाए। हारिस रऊफ ने जरूर तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा बीके के गेंदबाज महंगे साबित हुए। शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में लागू ये 6 अलग नियम, ICC की रूल बुक में अब तक नहीं हुए हैं शामिल
IPL 2025 में पिछले सीजन से बदल गए ये नियम, फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट!
