हरियाणा के हिसार के हांसी में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने हीरो एजेंसी के मालिक व जजपा नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनकी एजेंसी पर आकर 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं। इसी दौरान एजेंसी मालिक रविन्द्र सैनी को गोली लगी। उन्हें आनन-फानन निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी की गई है।

Comments are closed.