हाई कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह कुछ खास तकलीफ का कारण नहीं बन रहा, जबकि सच्चाई यह है कि कई ऐसी बीमारियां हैं, जो इस रोग से जुड़ी हुई हैं। धमनियों में रुकावट के जोखिम से लेकर दिल का दौरा या स्ट्रोक होने की संभावना तक – LDL या खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कई तरह से दिक्कतें बढ़ती हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल का आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपके शरीर पर नज़र आ सकते हैं।
• पैरों या पंजों में पल्स न होना या कमज़ोर पल्स होना
• पैरों की त्वचा का चमकना
• पंजों पर छाले या घाव हो जाना, जो ठीक नहीं होते
• पैरों का कमज़ोर या सुन्न होना
• पैरों के नाखूनों की ग्रोथ धीमी पड़ना
• पैरों के बालों का उड़ जाना या कम हो जाना
• इरेक्टाइल डिसफंक्शन
• एक्सरसाइज़ करते वक्त बार-बार दर्द होना
• सीढ़ियां चढ़ते या चलते समय जांघों, पिंडलियों की मांसपेशियों या कूल्हों में दर्दनाक ऐंठन होना

Comments are closed.