
हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें की निगाहें आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज करने पर होंगी। गुजरात के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होना लगभग तय है। वह बैन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। तब सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब हार्दिक की वापसी होगी, तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा प्लेयर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा।
रॉबिन मिंज पर लटकी तलवार
हार्दिक पांड्या की गिनती स्टार ऑलराउंडर्स में होती है। वह बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। ऐसे में जब उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी, तो विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास रेयान रिकेल्टन के रूप में बेहतरीन विकेटकीपर मौजूद है। रॉबिन मिंज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेला था और उसमें वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। तब उनके बल्ले से सिर्फ तीन रन निकले थे। ऐसे में उन पर गाज गिरने की सबसे ज्यादा संभावना है।
IPL 2025 के पहले मैच में मुंबई को मिली थी हार
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और पूरी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 155 रन ही बना पाई थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया था। मुंबई की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय 8वें नंबर पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.493 है।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड:
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर, राज बावा, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले, मुजीब उर रहमान, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।
यह भी पढ़ें:
CSK की हार के बाद धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर, कहा- समझ नहीं आता
अश्विन-जडेजा ने पूरे किए खास ‘अर्धशतक’, CSK की टीम ने खुद किया इसका ऐलान
