इंग्लैंड क्रिकेट टीम
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार से अपने अभियान का आगाज करने वाली इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड को अपने पहले मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस के ताबड़तोड़ नाबाद शतक की बदौलत 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड को अब इल करारी शिकस्त के 2 दिन बाद तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर की अंगुली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। कार्स उस मैच का हिस्सा थे, जिसमें इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। उस मैच में उन्होंने सिर्फ आठ रन बनाए थे और 7 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट झटका था। ब्रायडन कार्स के बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। लेग स्पिनर रेहान अहमद को कार्स के रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया है।
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इवेंट तकनीकी समिति ने इंग्लैंड की टीम में ब्रायडन कार्स की जगह रेहान अहमद को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है, तभी खिलाड़ी को आधिकारिक रूप से टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 5 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम अब अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
इंग्लैंड का स्क्वॉड: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी खेलेंगे अगला मैच? फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Comments are closed.