
आवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के लिए इस साल के आईपीएल में आगाज अच्छा नहीं रहा है। टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम एक वक्त जीत के काफी करीब खड़ी थी, लेकिन इसके बाद ऐसी गलतियां हुईं कि उसका खामियाजा हार कर चुकाना पड़ा। इस बीच अब टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। टीम का भरोसेमंद खिलाड़ी जल्द ही वापसी के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं आवेश खान की, जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब जल्द ही वे टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
आवेश खान को बीसीसीआई की टीम से मिली हरी झंडी
आवेश खान को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें बीसीसीआई ने आईपीएल में अपनी टीम के साथ जुड़कर खेलने की परमीशन दे दी हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। बताया जाता है कि वे घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब वे काफी हद तक रिकवर हो गए हैं। इस साल की जनवरी से लेकर अब तक आवेश खान ने कोई भी मैच नहीं खेला है। पिछले साल जब नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तब आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए खेला था।
27 मार्च को अगला मुकाबला खेलेगी एलएसजी की टीम
रिपोर्ट में बताया गया है कि आवेश खान बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में थे और रिहैब कर रहे थे। जानकारी मिली है कि सोमवार को उनका आखिरी फिटनेस टेस्ट हुआ और इसके बाद उन्हें हरी झंडी दे दी गई है। अपना पहला मैच खेल चुकी एलएसजी की टीम को अपना अगला मुकाबला 27 मार्च को खेलना है, जब उसके सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। क्या उस मैच में आवेश खान खेलते हुए दिखाई देंगे, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। एलएसजी की टीम अपने कई गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। मयंक यादव, आकाश दीप, मोहसिन खान भी चोटिल हैं। मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर तो टीम ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल भी कर लिया है, लेकिन आवेश खान का इंतजार किया जा रहा है।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत नहीं कर पाए कुछ खास
लखनऊ सुपर जायंट्स को हालांकि बड़ी हार तो नहीं मिली है, इसलिए टीम को यहां से रिकवर करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, लेकिन जीत तो चाहिए ही होगी। इस बार एलएसजी की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, जिन्हें टीम ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च अपने पाले में किया था। लेकिन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी कर तमगा लिए घूम रहे ऋषभ पंत पहले मैच में तो कुछ भी खास नहीं कर सके। देखना होगा कि बाकी का बचा हुआ सीजन उनके लिए कैसा जाता है।
