शाजापुर (उज्जैन): शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मैदान में खेलने आते हैं। ग्राउंड पर सेना, पुलिस सहित अन्य भर्ती प्रतियोगिताओं और खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं यहां फिजिकल की तैयारी कर रही है। इसके अलावा किक्रेट सहित अन्य खेलों के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते हैं।बीते 3 दिनों से वर्ग विशेष के कुछ युवा यहां आकर छात्राओं पर छींटाकशी कर रहे है, उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है। इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को लगी, तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ग्राउंड पर पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा टीम के साथ ग्राउंड पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस पूरे मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अनूप किरकिरे ने बताया कि शाम से देर रात तक इस ग्राउंड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग यहां नशा भी करते है। पिछले 3 दिनों से वर्ग विशेष के युवक लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे है। इस मामले में पुलिस प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई नहीं करेगा तो हिंदू जागरण मंच कड़ा कदम उठाएंगे।असामाजिक तत्वों का अड्डा बना मैदानग्राउंड पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और थाना प्रभारी से कहा कि शाम होते ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। शराब पीने वाले यहां आ जाते हैं और देर रात तक महफिल जमाकर बैठे रहते है। जबकि यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले प्रतिभागी प्रैक्टिस करते है। इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.