हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवी तत्वों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर उपद्रवी तत्वों की ओर से पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब ट्रेन अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जा रही थी। इस हमले में वंदे भारत ट्रेन के चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। पथराव शनिवार अपराह्न लगभग सवा एक बजे बसाल गांव के समीप हुआ।
अज्ञात लोगों ने डिब्बों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हमले के दौरान ट्रेन में बैठे यात्री खुद को बचाने के लिए सीटों के नीचे छिप गए। ट्रेन के चार डिब्बों ई-1, ई-2, सी-7 और सी-10 को नुकसान पहुंचने की जानकारी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
हमले के तुरंत बाद लॉको पायलट ने तुरंत मामले की सूचना अंबाला डिवीजन को दी, जिसके बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और ऊना रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस और आरपीएफ की टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ की। अभी तक पत्थरबाजों का सुराग नहीं मिल पाया है। रेलवे पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा के लिहाज से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है। यह देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है। घटना के बावजूद यात्री बिना किसी बाधा के अपनी यात्रा जारी रख सके। इस हमले में दो कोच के शीशे टूट गए और दो अन्य कोचों पर निशान पड़ गए। हाल ही में इटावा के पास मवेशी के टकरा जाने से अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन लगभग तीन घंटे तक रुकी रही थी।

Comments are closed.