हिमाचल प्रदेश में इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम खूब लिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाद अब एक अन्य मंत्री ने ‘योगी मॉडल’ को लेकर जो कहा है वह वायरल हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम खूब लिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाद अब एक अन्य मंत्री ने ‘योगी मॉडल’ को लेकर जो कहा है वह वायरल हो गया है। हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यूपी में हुए कामकाज से सीख लेने की बात कही है। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने दुकानों पर पहचान लिखने का नियम बनाने की बात कही थी और इस दौरान उन्होंने यूपी का हवाला दिया था, जिस पर कांग्रेस में खलबली मच गई थी। विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली तक तलब कर लिया गया था।
पिछले दिनों यूपी के दौरे पर गए रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को अपने विभाग की बैठक बुलाई जिसमें यूपी में शिक्षा में हुए अच्छे कामकाज पर चर्चा की गई। बैठक में जाते हुए ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘आज हमने विभाग की संबंधित बैठक रखी। जिसमें उत्तर प्रदेश जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, उसमें किस तरह से शिक्षा आगे बढ़ रही है। उसकी जो अच्छी चीजें हैं उसको हम कैसे प्रदेश में लाएं और यहां जो शिक्षा में अच्छे काम हुए हिमाचल के उसके बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से परस्पर चर्चा हुई। आज इससे संबंधित हमने बैठक रखी है, जिसमें इसके अलावा, गुणात्मक शिक्षा को लेकर जो हमारी सरकार वचनबद्ध है उस पर चर्चा होगी।’
सितंबर के अंत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में एक टीम उत्तर प्रदेश पहुंची थी। यह टीम यूपी में शिक्षा विभाग के चल रहे कार्यक्रमों का अध्ययन करने के मकसद से लखनऊ गई थी। टीम ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात और चर्चा की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राज्य की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन कालाकल्प, अलंकार और सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना आदि के बारे में बताया था।
Comments are closed.