Himachal Pradesh Mausam News: हिमाचल में एकबार फिर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। IMD इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यदि पिछले 24 घंटों पर नजर डालें तो राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला में जोरदार बारिश के कारण बुधवार को भूस्खलन हुआ। मौसम विभाग ने 29 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अगल अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बारिश के आसार नहीं हैं।
बीते 24 घंटे की बात करें तो कई जिलों में अच्छी बारिश देखी गई है। मनाली में 42 मिमी, नारकंडा में 41.5 मिमी, कुफरी में 39.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 39 मिमी, खदराला में 36.4 मिमी, शिमला में 36.2 मिमी, कसौली में 22.6 मिमी और सराहन में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सनद रहे बारिश के कारण अभी भी कई इलाके बंद हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक राज्य में कुल 126 सड़कें बंद थीं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक बारिश में 23 फीसदी की कमी देखी गई है। इस साल राज्य में 598.4 मिमी औसत के मुकाबले 461.1 मिमी बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 144 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि बारिश जनित घटनाओं में राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Comments are closed.