हिमाचल श्रम विभाग:रोजगार मेलों में अब ऑनलाइन भी होंगे साक्षात्कार, अभ्यर्थी ऐसे करवा सकेंगे पंजीकरण – Himachal Labor Department: Interviews Will Now Be Held Online In Employment Fairs, Candidates Will Be Able To

रोजगार मेला(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
श्रम विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों में अब साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से भी होंगे। इतना ही नहीं अभ्यर्थी क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फार्म भर कर पंजीकरण करवा सकेंगे। साक्षात्कार के लिए कंपनियां भी ऑनलाइन जुड़ेंगी। कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले में श्रम विभाग ने पहली बार ट्रायल के तौर पर यह प्रयोग किया है जो कामयाब रहा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद सड़कें खराब होने के चलते मेले में 3 कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।
कंपनियों ने विभाग के ईईएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाया। रोजगार मेलों में श्रम विभाग अब तकनीकी का और अधिक इस्तेमाल करेगा। युवा अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फार्म भर कर पंजीकरण करवा सकेंगे। इससे जहां समय की बचत होगी वहीं रोजगार मेले के आयोजन में अधिक कर्मचारियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं पंजीकरण का डाटा भी सुरक्षित तरीके से विभाग के पास दर्ज रहेगा। हालांकि, ऑफलाइन सुविधा भी जारी रखी जाएगी ताकि ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण न कर पाने वाले युवाओं को असुविधा न हो।

Comments are closed.