छतरपुर: बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जिले की बिजावर तहसील अंतर्गत स्थित श्री जटाशंकर धाम में शुक्रवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से यहां का नजारा मनभावन हो गया है। पहाड़ के मध्य में विंध्य पर्वत श्रंखला पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम अपनी अलौकिक भौगोलिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है। बारिश के समय यहां का नजारा किसी हिल स्टेशन का आभास कराता है।सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के इस इलाके में बुधवार को हुई बारिश के बाद अब शुक्रवार की सुबह जोरदार बारिश से फिलहाल लोगों ने राहत की सांस ली है। श्री जटाशंकर धाम पहाड़ी के मध्य में स्थित है, इसके तीन और पहाड़ है, यहां बारिश होने के बाद तीनों पहाड़ों का पानी शिव धाम की सीढ़ियों और गौ मुख के झरने से आता है। जिसके चलते यहां पर अद्भुत नजारा होता है। मौसम के इस नजारे का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा श्रावण मास में भगवान श्री शंकर जी की पूजा का विशेष धार्मिक महत्व होने के चलते भी इन दिनों बड़ी तादाद में लोग श्री जटाशंकर धाम पहुंचते हैं।श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि धर्म प्रेमियों के साथ ही श्रावण मास में प्रकृति के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और प्रकृति के श्रृंगार को पास से निहारने के लिए लोग लालायित रहते हैं, इस बार यहां पर देर से बारिश हुई है।

Comments are closed.