हिसार में हादसा: सीवरेज की लाइन खोदाई करते समय तीन मजदूर दबे, एक की मौत – Accident In Hisar: Three Laborers Buried While Digging Sewerage Line, One Died

मौके की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिसार के महाबीर कालोनी एरिया में सीवरेज लाइन की खोदाई करते समय तीन मजदूर मिट्टी में दब गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हाे गई। दो को सुरक्षित निकाल लिया गया। मृतक की पहचान मजदूर रमेश के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार महाबीर कालोनी के तिकोना पार्क के पास सीवरेज की लाइन डालने का काम चल रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सीवरेज लाइन डाली जा रही है।
रमेश मिट्टी में दबने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका
शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे मजदूर मिट्टी खोदाई के बाद उसमें कंकरीट का काम शुरु करने के लिए उतरे। जिसमें रमेश सबसे पहले नीचे गया था। जब रमेश पर मिट्टी गिरने लगी तो उसने आने साथी मजदूरों को आवाज दी। जिसके बाद मोनू व बलजीत उसे बचाने के लिए गए। रमेश मिट्टी में दबने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। मोनू और बलजीत को बाहर निकाल लिया।
ठेकेदार पर केस दर्ज करने की मांग
जब तक रमेश को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। मोनू और बलजीत को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कालोनीवासियों ने बताया कि 20 वर्ष से सीवरेज की समस्या चल रही थी। करीब 15 दिनों से सीवरेज लाइन की खोदाई का काम चल रहा था। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए। ठेकेदार पर केस दर्ज किया जाना चाहिए।
घायलों और मृतक की पहचान
महावीर कॉलोनी में सीवर लाइन खुदाई में घायल हुए दो लोगों की पहचान मोनू पुत्र जोगिंदर उम्र 25 साल वासी बाड़ेसीकर जिला कैथल और बलवीर पुत्र जिले सिंह उम्र 32 साल वासी गुलापुरा जिला करनाल के रूप में हुई है। दोनों घायलों को सिविल हॉस्पिटल हिसार से ईलाज के लिए रेफर कर प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। वहीं, मृतक रमेश कुमार पुत्र जसवीर उम्र करीब 26 वर्ष वासी के शव को सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है।

Comments are closed.