हिसार में 40 घंटे चली Ed की रेड: खनन कारोबारी के घर से लैपटाॅप, फोन व अकाउंट की डिटेल ली, देर रात निकली टीम – Ed Raid Lasted 40 Hours In Hisar: Took Laptop, Phone And Account Details From Mining Businessman’s House

वेदपाल तंवर की कोठी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खनन कारोबारियों के घर से शुक्रवार देर रात ईडी की टीम लैपटॉप, मोबाइल फोन और बैंक खातों की डिटेल ले गई। 40 घंटे के बाद ईडी दोनों कारोबारियों के घर से निकली। खनन कारोबारी वेदपाल तंवर और वजीर सिंह कोहाड के परिजनों का कहना है कि 40 घंटे तक ईडी के सदस्यों ने पूछताछ की और पूरे खंगाला को खंगाला। सुबह से ही परिचित दोनों घरों में परिवार से मिलने के लिए आ रहे है।
देर रात निकली टीम
वीरवार सुबह सेक्टर 15 में खनन कारोबारी वेदपाल तंवर और अर्बन एस्टेट निवासी वजीर सिंह के घर सुबह 8 बजे ईडी ने रेड मारी। उस समय वेदपाल तंवर और वजीर सिंह दोनों घर पर नहीं थे। ईडी के सदस्यों ने 40 घंटे तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। ईडी के सदस्य ने जेवरात, बैंक डिटेल, मोबाइल फोन, लेपटॉप आदि की जांच की। घर के अंदर खड़ी गाड़ियों को भी जांचा। ईडी की टीम वेदपाल तंवर और वजीर सिंह का इंतजार करती रही लेकिन दोनों ही नहीं आए। ऐसे में शुक्रवार देर रात 12 बजे ईडी की टीम जरूरी दस्तावेज लेकर चली गई।

Comments are closed.