हिसार-लुधियाना रेलवे ट्रैक:सूर्य नगर में अंडरपास निर्माण शुरू, Rcc बॉक्स के लॉन्चिंग के लिए आठ घंटे का ब्लॉक – Hisar-ludhiana Railway Track: Underpass Construction Started At Surya Nagar, Eight Hours Block For Launching

अंडरपास निर्माण कार्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिसार के सूर्य नगर में हिसार लुधियाना रेलवे ट्रैक पर अंडरपास निर्माण के लिए आरसीसी बुक की लॉन्चिंग का काम आज किया जा रहा है। लॉन्चिंग के लिए रेलवे से 8 घंटे का ब्लॉक मिला हुआ है। इस दौरान रेलवे ट्रैक से रेल यातायात बंद रहेगा। यह ब्लॉक सुबह 10:40 बजे शुरू हुआ था जो शाम 6:40 बजे पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रक से रेल यातायात सुचारू करना होगा। इससे पहले 24 या 25 जून को यह कार्य किया जाना था। मगर 24 जून की रात जब लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा था तो उस दौरान एक क्रेन आगे से झुक गई। जिसके कारण लॉन्चिंग को रद्द करना पड़ा।
रखे जाएंगे 16 ब्लॉक
लांचिंग के दौरान रेलवे ट्रैक के नीचे आरसीसी के 16 ब्लॉक रखे जाएंगे। इस कार्य के लिए 350 टन वजनी दो क्रेन लगाई गई है। सुबह काम शुरू होते ही जेसीबी की मदद से ट्रैक के नीचे खुदाई का काम शुरू किया गया। खुदाई होने के बाद नीचे बेसमेंट में आरसीसी के बेड बिछाकर उन पर आरसीसी बॉक्स रखे जाएंगे।
हिसार रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के लिए अभी आएगा शेड्यूल
इसी ट्रैक के पास से गुजर रहे हिसार रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर भी अंडरपास का निर्माण किया जाना है। इस ट्रैक पर भी 80 बॉक्स की लॉन्चिंग की जानी है। मगर अभी इसका शेड्यूल नहीं मिला है। हालांकि इस ट्रैक पर 20 व 21 जून को लॉन्चिंग की जानी थी लेकिन ट्रेन उपलब्ध ना होने के कारण लॉन्चिंग को रद्द करना पड़ा था।

Comments are closed.