
होली 2025
रंगों के त्यौहार होली पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर सारे गिले-शिकवे भूल जाते हैं। लेकिन आजकल मार्केट में मिलावटी रंग भी बेचे जाते हैं जो आपकी त्वचा को काफी ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। केमिकल बेस्ड रंगों की वजह से आपकी त्वचा का निखार भी छिन सकता है। अगर आप अपनी स्किन के ग्लो को वापस पाना चाहते हैं, तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
त्वचा को साफ करने का तरीका
स्किन को क्लीन करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में थोड़ा सा शहद एड कर दोनों चीजों को मिक्स कर अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज कीजिए। साबुन की जगह इस नेचुरल पेस्ट से त्वचा को साफ करें वरना आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाएगी।
इस्तेमाल कर सकते हैं नेचुरल फेस पैक
केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, दही और हल्दी निकाल लीजिए। अब आप इन तीनों चीजों को मिलाकर नेचुरल स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इस फेस पैक को 15 मिनट तक लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से फेस वॉश कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
फायदेमंद साबित होगा नारियल का तेल
कोकोनट ऑइल से हल्की मसाज करके भी त्वचा से रंग को हटाया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप नारियल के तेल की जगह जोजोबा ऑइल यूज कर सकते हैं।
अप्लाई करें एलोवेरा-गुलाबजल का मिक्सचर
रंगों की वजह से त्वचा पर महसूस होने वाली जलन और रेडनेस को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और गुलाबजल को मिक्स करके लगा सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए रात में सोने से पहले दादी-नानी के इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करके देखा जा सकता है।
