Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। आज सेंसेक्स 345.80 अंकों की गिरावट के साथ 83,190.28 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 120.85 अंकों के नुकसान के साथ 25,355.25 अंकों पर बंद हुआ। आज की इस गिरावट में ज्यादातर कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, ऐसी कंपनियों की कोई कमी नहीं है, जिन पर इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा। बाजार में गिरावट के बावजूद Elitecon International के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट लग गया।
1 साल पहले 1.10 रुपये था शेयर का भाव
गुरुवार को Elitecon International के शेयरों का भाव बीएसई पर 4.99 प्रतिशत की उछाल के साथ 93.34 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तम्बाकू कंपनी के शेयरों में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। लिहाजा, कंपनी के शेयर रोजाना नया 52 वीक हाई बना रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि Elitecon International के शेयरों का भाव आज से करीब 1 साल पहले महज 1.10 रुपये था, जो आज की तारीख में चढ़ते-चढ़ते 93.34 रुपये पर पहुंच चुका है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 85 लाख रुपये हो चुकी होगी।
1 साल में 8385 प्रतिशत चढ़ चुका है स्टॉक का भाव
1.10 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये में 90,909 शेयर आए होंगे। अगर आज के 93.34 रुपये के भाव से इन 90,909 शेयरों की वैल्यू निकालें तो ये 84,85,446.06 रुपये होती है। यानी, तम्बाकू के बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 8385 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है। शेयरों में लगातार लग रहे अपर सर्किट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी चमत्कारी बदलाव आया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप अब चढ़ते-चढ़ते 14,920.40 करोड़ रुपये हो गया है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Comments are closed.