लग्जरी गाड़ियां अब सिर्फ प्राइवेट यूज के लिए ही नहीं बल्कि पब्लिक यूज के लिए भी चल रही हैं। अगर आपने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे शहरों में रहते हैं तो आपने कभी-न-कभी पीली नंबर प्लेट वाली कमर्शियल लैंड रोवर डिफेंडर, टोयोटा वेलफायर, मर्सिडीज एस क्लास जैसी गाड़ियां भी देखी होंगी। हालांकि, भारत में सिर्फ बड़ी ट्रैवल एजेंसियों के पास ही इस तरह की लग्जरी गाड़ियां टैक्सी के रूप में इस्तेमाल होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जहां एक शख्स ने दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी गाड़ियों में शुमार मर्सिडीज मेबैक को खरीदकर टैक्सी बना दिया। इतना ही नहीं, ये शख्स अपनी इस लग्जरी टैक्सी से मोटी कमाई भी कर रहा है।
सिर्फ 1 राइड से की 59,000 रुपये की कमाई
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी चीन के हेनान प्रांत का रहने वाले युआन ने पिछले साल नवंबर में $210,000 (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) में मर्सिडीज मेबैक खरीदी और उसे राइड-हेलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है। युआन सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि उसने सिर्फ एक राइड से $700 (लगभग 59,000 रुपये) की कमाई की। 30 साल के युआन ने एक पोस्ट में बताया कि एक क्लाइंट ने पूरे दिन के लिए उसकी लग्जरी कार को बुक किया था। शख्स ने बताया कि वो 2019 से बीजिंग में लग्जरी राइड-हेलिंग कार चला रहा है। बताते चलें कि इस तरह की लग्जरी टैक्सी सिर्फ बीजिंग और शंघाई में ही मिलती हैं।
हर महीने 1.7 लाख रुपये की ईएमआई भर रहा है शख्स
युआन ने बताया कि उसने मर्सिडीज मेबैक के लिए $93,000 (लगभग 79 लाख रुपये) का डाउन पेमेंट किया था, जिसमें से $68,000 (58 लाख रुपये) उसने पिछले 6 साल में राइड-हेलिंग के काम से बचाए थे और बाकी की पेमेंट के लिए उसने 5 साल के लिए लोन लिया था। इस गाड़ी के लिए युआन हर महीने $2,000 (1.7 लाख रुपये) की ईएमआई भर रहा है। युआन ने बताया कि उसका हर महीने फ्यूल का खर्च लगभग 3000 युआन (करीब 35,000 रुपये), खाने का खर्च 2000 से 3000 युआन (23,500 से 35,000 रुपये) और किराए का खर्च 4500 युआन (करीब 53,000) है।
