Mutual Fund SIP: ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ इंडियन मार्केट में भी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर के आखिर से गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था, जो लगातार जारी है। हालांकि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। मार्केट में जारी इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड्स को भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, जो लोग लंबे समय से म्यूचुअल फंड में निवेश करते आ रहे हैं, उनके पोर्टफोलियो पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। इस स्कीम ने 10,000 रुपये की एसआईपी से 3.18 करोड़ रुपये का फंड बना दिया।
25 साल पहले लॉन्च हुआ था Quant ELSS Tax Saver Growth fund
क्वांट ने आज से ठीक 25 साल पहले ईएलएसएस फंड लॉन्च किया था। क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर ग्रोथ फंड की शुरुआत 13 अप्रैल, 2025 को हुई थी। अपने लॉन्च से लेकर अभी तक इस स्कीम ने हर साल करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो किसी शख्स ने अगर इसके लॉन्च से ही इसमें 10,000 रुपये की SIP शुरू की होती तो आज उसके पास कुल 3.18 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो चुका होता। बताते चलें कि अप्रैल, 2000 से लेकर अभी तक 10,000 रुपये के हिसाब से कुल निवेश 14.70 लाख रुपये का होता है।
सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
बताते चलें कि Quant ELSS Tax Saver Growth fund में सिर्फ 500 रुपये से भी एसआईपी शुरू की जा सकती है। फिलहाल, इस फंड में निवेश किया जाने वाला 84.87 प्रतिशत पैसा लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में 6.89 प्रतिशत पैसा स्मॉल कैप और 5.94 प्रतिशत पैसा मिड कैप कंपनियों के शेयरों में लगाया जा रहा है। ELSS एक खास किस्म की म्यूचुअल फंड कैटेगरी है। इसका पूरा नाम इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है। ईएलएसएस स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को टैक्स में भी छूट मिलती है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
