अमेरिका की दिग्गज ग्लोबल बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार, 19 फरवरी, 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 401 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की है। एनएसई से मिले बल्क डील डेटा के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स ने भारत के प्रमुख शेयर बाजार एक्सचेंज बीएसई के शेयरों में बड़ी खरीदारी की है। गोल्डमैन सैक्स ने अपनी ब्रांच गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) के जरिए ये खरीदारी की है। डेटा के मुताबिक, कंपनी ने बीएसई के 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं और इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 401.19 करोड़ रुपये है।
गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपये के भाव पर खरीदे शेयर
गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपये के भाव पर बीएसई के 7.28 शेयर खरीदे हैं। बताते चलें कि बुधवार को एनएसई पर बीएसई के शेयर 422.40 रुपये (8.14%) की तूफानी तेजी के साथ 5608.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से नीचे है। बीएसई के शेयरों का 52 वीक हाई 6133.40 रुपये है, जो इसी साल 20 जनवरी को हुआ था। बताते चलें कि पिछले साल 19 मार्च को बीएसई के शेयरों का भाव सिर्फ 1941.05 रुपये था, जो इसका 52 वीक लो है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते करीब एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव कहां से कहां तक पहुंच गया है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का मौजूदा मार्केट कैप 75,925.83 करोड़ रुपये है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से ज्यादा रहा बीएसई का प्रॉफिट
बीएसई ने 6 फरवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 220 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 108.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। बीएसई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 835.4 करोड़ रुपये का अभी तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट किया है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 431.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 94 प्रतिशत ज्यादा है।

Comments are closed.