दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो।छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एझ युवक की मौत हुई है, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है मामला जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।4 लोग घायल हैं।जानकारी के मुताबिक, जिले के सुरनार गांव के कुछ ग्रामीण शुक्रवार को दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नंदनवार से मुलाकात कर गांव लौट रहे थे। शाम के समय सुरनार गांव से पहले बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर टर्निंग पॉइंट पर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने की मदद।इस मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब घायलों पर पड़ी तो उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम भी किया जा रह है। वहीं खबर लिखे जाने तक घायलों और मृतक के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें
8193400cookie-check1 की मौत, 4 लोग घायल, कलेक्टर से मिलकर गांव लौट रहे थे सभी, इसी दौरान हुआ हादसा
Comments are closed.