दतिया: शहर के स्थानीय इमलीपुरा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब लोगों ने एक के बाद एक दनादन गोलियों की आवाज सुनी। यह फायरिंग वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई घटना में एक युवक घायल हुआ है। जिस का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इमलीपुरा निवासी रायकवार परिवार के कुछ लोगों का विवाद पड़ोस के ही पट्ठापुरा निवासी यादव समाज और कुशवाहा समाज के लोगों से चल रहा था। सोमवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास दोनों पक्षों के लोगों का आमना-सामना हो गया और रंजिश के चलते दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान अरुण यादव को गोली लगी है जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।वीडियो हुआ वायरलफायरिंग के समय एक पक्ष ने घटना का वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में साफ तौर पर बंदूक से निकल रही गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। लगातार एक के बाद एक गोलियां चल रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 7 से 8 खाली खोखे जब्त किए, साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने बताया कि इमलीपुरा में दो पक्षों में फायरिंग हुई है। जिसमें एक पक्ष के लोगों में अजय रायकवार, छोटू रायकवार, सागर सहित कुछ अज्ञात लोग है। दूसरे पक्ष से थे अरुण यादव और कुछ अज्ञात लोग है। घटना में अरुण यादव को गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने सात से आठ खाली कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.