GAIL Dividend: सरकारी गैस कंपनी गेल (इंडिया) ने गुरुवार, 30 जनवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। गेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए जबरदस्त डिविडेंड की भी घोषणा की है। गेल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 6.5 रुपये (65 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की घोषणा की है। बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके दम पर शानदार नतीजे आए हैं।
शुक्रवार को शेयरों में लगे पंख
गेल (इंडिया) के शानदार नतीजों के बाद डिविडेंड की घोषणा ने शेयर के भाव में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। शुक्रवार को सुबह 10.52 बजे तक कंपनी के शेयर 8.60 रुपये (5.15%) की बंपर तेजी के साथ 175.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को बढ़त के साथ 167.00 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज तेजी के साथ 169.60 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक गेल के शेयर 167.20 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 176.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। गेल के शेयरों का 52 वीक हाई 246.35 रुपये और 52 वीक लो 163.35 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,15,491.63 करोड़ रुपये है।
सरकारी कंपनी के नेट प्रॉफिट में जोरदार उछाल
बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकारी गैस कंपनी गेल के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3867.38 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ये आंकड़ा 2842.62 करोड़ रुपये था। इस दौरान गेल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 34,957.76 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 9263.29 करोड़ रुपये हो गया। जो कंपनी के इतिहास में किसी भी वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा प्रॉफिट है।

Comments are closed.