दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में उनका नेट प्रॉफिट 8.1 प्रतिशत बढ़कर 4307 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3986 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इसके अलावा, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल इनकम भी 6.1 प्रतिशत बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,499 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचसीएल टेक का नेट प्रॉफिट करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,710 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,17,055 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, कंपनी को कॉन्सटैंट करेंसी पर अपने रेवेन्यू में 2 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2665 बढ़कर 2,23,420 हो गई।
एक शेयर पर मिलेगा 18 रुपये का डिविडेंड
एचसीएल टेक ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एचसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इस डिविडेंड के भुगतान के लिए एचसीएल टेक ने 28 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कंपनी ने बताया कि सभी पात्र निवेशकों के बैंक खाते में 6 मई को डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
कल हरे निशान में बंद हुए थे कंपनी के शेयर
बताते चलें कि मंगलवार को एनएसई पर एचसीएल टेक के शेयर 0.26 प्रतिशत (3.90 रुपये) की बढ़त के साथ 1485.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बीते कई दिनों से आईटी शेयरों में जारी बड़ी गिरावट के बीच एचसीएल के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 13 जनवरी को 2012.20 रुपये के भाव तक पहुंचे थे, जो इसका 52 वीक हाई है। पिछले साल 4 जून को कंपनी के शेयर ने 1235.00 रुपये का अपना 52 वीक लो बनाया था।
