Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार लगातार बुरे वक्त से गुजर रहा है। बाजार में पिछले साल सितंबर के आखिर में शुरू हुई गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी कर रही हैं। इसी सिलसिले में जिलेट इंडिया ने भी अपने शेयरहोल्डरों के लिए मोटे डिविडेंड की घोषणा की है। जिलेट इंडिया ने 10 फरवरी को डिविडेंड को लेकर जानकारी साझा की थी। कंपनी ने बताया था कि उनके बोर्ड ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।
हर एक शेयर पर मिलेगा 65 रुपये का डिविडेंड
जिलेट इंडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 65 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाने वाला ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा कर दी है।
कंपनी ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट
जिलेट इंडिया ने बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 19 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स कि गया है। 19 फरवरी को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। ध्यान रहे कि 19 फरवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, 18 फरवरी तक आपके पास जितने भी शेयर होंगे, उन पर आपको डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि पात्र शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 7 मार्च या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।
शुक्रवार को शेयरों में दिखी थी भारी गिरावट
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। जिलेट इंडिया के शेयर शुक्रवार को 371.30 रुपये (4.67%) की बड़ी गिरावट के साथ 7580.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे पहुंच चुके हैं और अपने 52 वीक लो के करीब आ गए हैं। जिलेट इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई 10,652.10 रुपये और 52 वीक लो 6191.00 रुपये है।

Comments are closed.